शेखपुरा : शहर के पटेल चौक पर पटना जानेवाली बस के इंतजार में बैठी महिला सावित्री देवी की सोने की चेन बाइक पर सवार ठग ने उड़ा ली. जिले के अरियरी प्रखंड में पड़ने वाले कोइंदा गांव निवासी अयोध्या महतो की पत्नी सावित्री देवी ने नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पीड़िता ने बताया कि वह पटना से दवा लाने के लिए बस आने की आस में बैठी थी. तभी एक बाइक पर सवार एक युवक उसके पास पहुंचा और बाइक रोककर बोला कि यहां बस नहीं मिलेगी. आप मेरे साथ चलिये आपको बस पकड़वा देता हूं. जब उस अज्ञात युवक के बाइक पर महिला चढ़ी तब रास्ते मे कटरा चौक के समीप युवक ने कहा कि आपके गले का लॉकेट बहुत सुंदर है. मुझे भी इसी तरह का एक लॉकेट बनवानी है. सोनार को आपके लॉकेट दिखा कर वापस लौटता हूं. तब तक आप मेरी बाइक के पास रहें. इतना बोल कर युवक सोने का लॉकेट लेकर गायब हो गया. बाइक का निबंधन संख्या बीआर -27ए -6844 है. आशंका जतायी जा रही है कि ठग ने जो बाइक छोड़ी वह भी चोरी की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

