23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों की हकमारी बर्दाश्त नहीं : मंत्री

जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की हुई बैठक शेखपुरा : जिला प्रभारी सह ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार गरीबों के लिए कई योजनाएं चला रही है. गरीबों का हम मारनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मंत्री ने केरोसिन नहीं देनेवाले डीलरों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. प्रभारी […]

जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की हुई बैठक

शेखपुरा : जिला प्रभारी सह ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार गरीबों के लिए कई योजनाएं चला रही है. गरीबों का हम मारनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मंत्री ने केरोसिन नहीं देनेवाले डीलरों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को नगर पर्षद के सभा कक्ष में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. बैठक में विधायक रंधीर कुमार सोनी, डीएम योगेंद्र सिंह व सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे. जिला सूचना व जन संपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मंत्री ने प्रधान मंत्री आवास निर्माण, हर घर नल का जल, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सूखे आदि की समीक्षा की. बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास
योजना के तहत 1508 आवास बन कर तैयार हो गया है, शेष निर्माणाधीन है. मंत्री को बताया कि 351 पंचायत पीएचईडी के द्वारा और 321 विकास समिति के द्वारा कार्यान्वयन किया जा रहा है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 329 पंचायतों में कार्य शुरू कर दिया गया है और 76 में पूरा भी हो गया है.
सिजेरियन प्रसव बहाल करने के निर्देश: स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन ने बताया गया कि 10 स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड कराया जा रहा है. इसमें दो का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. मंत्री ने सदर अस्पताल में सिजेरियन आॅपरेशन नहीं होने पर चिंता व्यक्त की. उन्होनें सिविल सर्जन से कहा कि सिजेरियन आपरेशन शुरू करायें. इसके लिए डाॅ अशोक कुमार को सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त करने को कहा गया है. सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि एक माह के अंदर एक्सरे, अल्ट्रासाउंड एवं बल्ड बैंक को चालू कर दिया जायेगा.
गैर शैक्षणिक कार्य में नहीं लगेंगे शिक्षक
मंत्री ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्या में नहीं लगायें. जो शिक्षक दस या उससे अधिक वर्ष एक ही विद्यालय में कार्यरत हैं उन्हें स्थानांतरण करना सुनिश्चित करें. ससबहना स्कूल में एक शिक्षक का स्थानांतरण किया गया था, लेकिन उन्होंने अबतक योगदान क्यों नहीं दिया. योगदान नहीं देने वाले शिक्षकों का वेतन बंद करते हुए निलंबन की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. विधायक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले सभी उच्चतर एवं माध्यमिक विद्यालयों से फार्म भराया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें