शेखपुरा : प्लास्टिक फैक्टरी के लिए बिजली कनेक्शन देने के बदले 20 हजार रुपये घूस लेते बरबीघा के बिजली विभाग के कनीय अभियंता (जेई) रामाश्रय राम व एक मिस्त्री पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया़ निगरानी की टीम ने यह कार्रवाई गुरुवार को की़ जेई के पास से कुल 58 हजार रुपये बरामद किये गये हैं, जिनमें घूस के 20 हजार हैं.
माउर गांव निवासी अभिमन्यु कुमार ने बिजली कनेक्शन लेने के लिए जेई से संपर्क किया़ जेई ने कनेक्शन का चार्ज 38 हजार रुपये के साथ 20 रुपये रिश्वत की मांग की़ गुरुवार को निगरानी की टीम ने बरबीघा स्थित विद्युत कार्यालय से 58 हजार रुपये के साथ जेई और बिजली मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया़ निगरानी की टीम का नेतृत्व पीएन सिंह कर रहे थे़ निगरानी की टीम गिरफ्तार जेई व बिजली मिस्त्री को लेकर पटना चली गयी़