29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला सहकारिता पदाधिकारी समेत तीन के वेतन पर रोक

डीजल अनुदान व फसल सहायता योजना में धीमी प्रगति पर डीएम ने की कार्रवाई बिहारशरीफ/ इस्लामपुर : इस्लामपुर प्रखंड कार्यालय में एकंगरसराय एवं इस्लामपुर के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ सोमवार को बैठक कर डीएम ने सात निश्चय, ओडीएफ एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की. डीजल अनुदान एवं फसल सहायता योजना के तहत किसानों के […]

डीजल अनुदान व फसल सहायता योजना में धीमी प्रगति पर डीएम ने की कार्रवाई

बिहारशरीफ/ इस्लामपुर : इस्लामपुर प्रखंड कार्यालय में एकंगरसराय एवं इस्लामपुर के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ सोमवार को बैठक कर डीएम ने सात निश्चय, ओडीएफ एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की. डीजल अनुदान एवं फसल सहायता योजना के तहत किसानों के निबंधन में प्रगति धीमी होने पर डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एकंगरसराय एवं इस्लामपुर से स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन की निकासी पर रोक लगा दी है. उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को दो दिनों में अनुमंडलवार प्रखंड कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों के साथ बैठक कर कार्य में प्रगति लाने को कहा.
सभी जनप्रतिनिधियों से भी इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक तक पहुंचाने के लिए पहल करने का अनुरोध किया गया. इस्लामपुर प्रखंड में धान की रोपनी लगभग 80 फीसदी की गयी है. उन्होंने पेयजल को लेकर सभी पदाधिकारियों को सजग रहने हो कहा. अगर कहीं से भी पेयजल की समस्या को लेकर कोई सूचना प्राप्त हो तो अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश पीएचईडी के अभियंता को दिया गया. ओडीएफ की समीक्षा के क्रम में स्थिति संतोषप्रद पायी गयी.
डीएम ने तय लक्ष्य के अनुरूप इस अभियान का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा. ओडीएफ घोषित की गयी पंचायतों में नल का जल एवं पक्की गली नाली योजना का क्रियान्वयन प्राथमिकता से कराते हुए संपूर्ण पंचायत को आच्छादित करने का निर्देश जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिया. मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेंद्र नाथ, हिलसा एसडीओ, वरीय उपसमाहर्ता अमरेंद्र कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, दोनों प्रखंडों के बीडीओ, प्रखंड समन्वयक, अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें