एचएम समेत दो शिक्षकों के सहारे चल रहा विद्यालय
Advertisement
ससबहना हाईस्कूल के छात्रों ने स्कूल जाने से किया इन्कार
एचएम समेत दो शिक्षकों के सहारे चल रहा विद्यालय व्यवस्था से नाराज हैं विद्यालय के छात्र-छात्राएं शेखपुरा : व्यवस्था से नाराज छात्र-छात्राओं ने उच्च विद्यालय, ससवहना में पढ़ने के लिए जाने से इन्कार कर दिया है. ससबहना उच्च विद्यालय में एचएम समेत मात्र दो शिक्षक होने से शिक्षा-व्यवस्था चौपट हो गयी है. विद्यालय का दरवाजा […]
व्यवस्था से नाराज हैं विद्यालय के छात्र-छात्राएं
शेखपुरा : व्यवस्था से नाराज छात्र-छात्राओं ने उच्च विद्यालय, ससवहना में पढ़ने के लिए जाने से इन्कार कर दिया है. ससबहना उच्च विद्यालय में एचएम समेत मात्र दो शिक्षक होने से शिक्षा-व्यवस्था चौपट हो गयी है. विद्यालय का दरवाजा खोल कर बैठने के सिवा शिक्षक कुछ नहीं कर पा रहे हैं. विद्यालय में शिक्षक की कमी कंप्यूटर व्यवस्था का अभाव और लंबे समय से राजनीतिक खेल के कारण बाधित शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर जहां छात्र-छात्राओं में आक्रोश है. वहीं अभिभावक में काफी निराशा देखी जा रही है. ऐसी परिस्थिति में विद्यालय के अंदर शिक्षा व्यवस्था बहाल करने के लिए स्थानीय लोगों ने जहां प्रशासनिक और राजनीतिक उपेक्षा का आरोप लगाया है. नये जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह से इस दिशा में ठोस कार्रवाई करने की मांग की है.
सोशल साइंस को छोड़ अन्य विषयों के शिक्षक नदारत : ससबहना उच्च विद्यालय में विभाग के मुताबिक यहां 14 शिक्षकों की आवश्यकता है. लेकिन एचएम समेत दो शिक्षक ही विद्यालय में तैनात है. ऐसी स्थिति में विद्यालय में सोशल साइंस छोड़कर ने विषयों की पढ़ाई नहीं होती है. पिछले कई माह व्याप्त इस स्थिति के कारण एक माह पूर्व ही विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं ने विद्यालय जाने से हाथ खड़े कर दिये. स्थानीय निवासी सिकंदसर महतो, कमलेश कुमार मानव ने कहा कि लंबे समय तक विद्यालय में महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई नहीं होने की स्थिति में यहां के छात्र छात्राएं शहर की ओर पलायन करने लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement