डीएम ने शिक्षा में सुधार करने के लिए अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम
Advertisement
शिक्षा विभाग के लापरवाह अधिकारियों का वेतन कटा
डीएम ने शिक्षा में सुधार करने के लिए अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम शेखपुरा : डीएम योगेंद्र सिंह ने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी डीपीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और संकुल साधनसेवी शामिल हैं. बैठक में बिना तैयारी के आने पर यह […]
शेखपुरा : डीएम योगेंद्र सिंह ने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी डीपीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और संकुल साधनसेवी शामिल हैं. बैठक में बिना तैयारी के आने पर यह कार्रवाई की गयी. सभी अधिकारियों को शिक्षा में सुधार के लिए काम करने का निर्देश दिया गया. डीएम की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में शिक्षा विभाग की बैठक हुई. बैठक में डीपीओ शिवचंद्र बैठा बिना सूचना के गायब थे. डीएम ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि डीएम ने स्पष्ट कहा कि पानी के अभाव में कहीं भी एमडीएम बंद होना नहीं चाहिए. शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में 477 विद्यालय हैं, जिनमें तीन मॉडल विद्यालय हैं.
पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल बनाने का निर्देश : डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार करने के साथ पठन पाठन का माहौल बनाने का निर्देश दिया. हर बुधवार को सभी अधिकारी क्षेत्र भ्रमण करते हैं. एक सप्ताह में कम से कम पांच दिन का निरीक्षण प्रतिवेदन दें. उन्होंने स्पष्ट कहा कि विद्यालय में गुणवत्ता के साथ शिक्षा दें. सफाई पर ध्यान दें. जिला शिक्षा अधिकारी से शनिवार और रविवार को विशेष प्रशिक्षण देने को कहा.
बैंक की कोताही से बाधित हो सकती हैं योजनाएं : डीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement