23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पइन व नाले की सफाई करने गये कर्मियों से की बदसलूकी

शेखपुरा : नगर पर्षद क्षेत्र के कई वार्डों में जल निकासी करने के दौरान नगर कर्मियों को रोका गया और बदसलूकी भी की गयी. मंगलवार को शहर के बंगाली पोखर के समक्ष मध्य विद्यालय कटरा चौक स्थित मुख्य सड़क मार्ग के नाले की सफाई के लिए पहुंचे नगर कर्मी आशुतोष कुमार के साथ मनचलों ने […]

शेखपुरा : नगर पर्षद क्षेत्र के कई वार्डों में जल निकासी करने के दौरान नगर कर्मियों को रोका गया और बदसलूकी भी की गयी. मंगलवार को शहर के बंगाली पोखर के समक्ष मध्य विद्यालय कटरा चौक स्थित मुख्य सड़क मार्ग के नाले की सफाई के लिए पहुंचे नगर कर्मी आशुतोष कुमार के साथ मनचलों ने दुर्व्यवहार किया.

दरअसल स्थानीय लोगों ने अपने घरों में जलजमाव की स्थिति के कारण नाले में मोरम डालकर उसे अवरुद्ध कर दिया था. ऐसी परिस्थिति में शहर के नाले का पानी सड़क किनारे बहने लगा. मौके पर नगर पर्षद कर्मी आशुतोष कुमार ने बताया कि नाला में डस्ट भर दिये जाने के कारण स्थानीय सरकारी विद्यालय में भी जलजमाव हो गया है. नाले की सफाई करने पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने रोक दिया.

नगर पर्षद के जमालपुर रोड स्थित मियां पोखर में पानी का निकास बाधित होने के कारण जलजमाव हो गया है.
पइन के अतिक्रमण से लोग परेशान
नगर क्षेत्र के जमालपुर रोड स्थित मियां पोखर में जलजमाव परिस्थिति से निजात पाने में फिलहाल कोई विकल्प नहीं दिख रहा. पोखर के जलजमाव को निकास के लिए दक्षिण दिशा की ओर न्यू कॉलोनी से होकर गुजरने वाले पइन ही एकमात्र विकल्प है. लेकिन मियां पोखर के बीच पानी निकास के लिए परंपरागत को-वर्कर रास्ता बना दिया गया है.
कोट
पइन की खुदाई के लिए सफाई कर्मी की टीम एवं जेसीबी को न्यू कॉलोनी भेजा गया था. स्थानीय लोगों ने इसमें अवरोध पैदा किया. इस मामले में अगर स्थानीय लोगों की ओर से लिखित शिकायत की जाती तो बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों के विरुद्ध नोटिस जारी की जायेगी. बिना आवेदन के कार्रवाई संभव नहीं है.
दिनेश दयाल लाल, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, शेखपुरा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel