शेखपुरा : डीएम योगेंद्र सिंह ने जिलेवासियों से पौधा लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पौधा लगाने से पर्यावरण की सुरक्षा संभव है. बुधवार को समाहरणालय के श्री कृष्ण सभागार में उन्होंने 10 दिन तक चलनेवाले इस महोत्सव का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर एसपी दयाशंकर, एसडीएम राकेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. डीएम ने कहा कि शेखपुरा पहाड़ी जिला है. यहां छोटी-छोटी बरसाती नदियां भी हैं. इसके अनुसार पौधों का चयन करना है. वहीं, एसपी दया शंकर ने कहा कि वनों के अभाव के कारण ऋतु अनियमित हो गयी है.
वन प्रमंडल अधिकारी प्रभाकर झा ने आगत सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि जमुई और शेखपुरा जिले में 13.5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है. यहां वन भूमि का अभाव है. इसलिए सरकार की खाली जमीन पर ही वन लगाना है. वृक्ष लगाने के लिए पौधे निःशुल्क दिये जायेंगे.

