शेखपुरा : बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने गये डीएम योगेंद्र सिंह छात्र-छात्राओं से भी रूबरू हुए. इस मौके पर डीएम ने छात्र-छात्राओं से कई सवाल पूछे. वहीं बातचीत के दौरान सामने आयी समस्याओं को लेकर भी उन्होंने गंभीरता दिखायी. उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर का मुआयना किया. वहां जलजमाव देख हैरान हो गये और इसे जल्द दूर करने का निर्देश शेखपुरा के सीओ राकेश पांडेय एवं कार्यपालक अधिकारी दिनेश दयाल लाल को दिया.
इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों ने जल निकासी के लिए तत्काल कार्य भी शुरू कर दिया. इस मौके पर डीएम ने मेस का निरीक्षण करते हुए वहां दाल की गुणवत्ता में गड़बड़ी देखकर मेस इंचार्ज एवं प्राचार्य को जम कर फटकार लगायी. साथ ही तत्काल व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया. वहीं, डीएम ने जवाहर नवोदय विद्यालय कैंपस में पुस्तकालय की व्यवस्था पर भी नाराजगी जतायी.