शेखपुरा (शेखोपुरसराय) : पढ़ाई के उम्र में जब दो नाबालिग एक दूसरे से प्यार कर बैठे तो बैरी जमाने ने पहले शादी करवाई, फिर चंद घंटे में जुदा कर दिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के महेश स्थान चौक के पास ही नाबालिग युगल जोड़ी को आपत्तिजनक में देख लोगों ने उसकी शादी करा दी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 7:00 बजे शेखोपुर सराय में मध्य विद्यालय में दो नाबालिग प्रेमी प्रेमिका गुफ्तगू कर रहे थे. पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि लड़का क्षेमा गांव का हैऔर लड़की नवादा जिले के कौवाकोल थाना अंतर्गत जोगाचक की है. जब दोनों से लोगों ने पूछताछ की तो वह आपस में प्यार करने की बात स्वीकारी. आक्रोशित लोगों ने पहले गुस्सा किया फिर शादी कर लेने की बात कहीं. नाबालिग जोड़ी ने शादी के लिए हामी भर दिया.
वहां, उपस्थित लोगों ने आनन-फानन में दोनों को मध्य विद्यालय के प्रांगण में स्थित शंकर मंदिर में ही शादी करा दी. उसके बाद लड़के ने अपनी विवाहिता को शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के क्षेमा गांव लेकर चले गये. जब इस बात की जानकारी लड़की के परिवार वालों को मिली तो उन्होंने आनन-फानन में क्षेमा गांव के लिए रवाना हो गये और वहां से अपने लड़की को लेकर पुनः अपने गांव लौट गये और लड़का देखते ही रह गया.
ये भी पढ़ें… नाबालिग छात्राओं का अश्लील वीडियो बनाकर फेसबुक पर किया वायरल, फिर…

