शेखपुरा : राइस मिलर शंकर दानी उर्फ नेपाली सिंह हत्याकांड मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. पुलिस अहम सुराग के आधार पर अपराधियों की पहचान करने का भी दावा कर रही है. घटना को लेकर मेहुश थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक नेपाली सिंह के शव को […]
शेखपुरा : राइस मिलर शंकर दानी उर्फ नेपाली सिंह हत्याकांड मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. पुलिस अहम सुराग के आधार पर अपराधियों की पहचान करने का भी दावा कर रही है. घटना को लेकर मेहुश थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक नेपाली सिंह के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन दाह संस्कार के लिए घाट जाने के कारण फिलहाल प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. बुधवार की देर शाम माफो रोड स्थित पुरानी चिमनी पर जदयू नेता व पूर्व मुखिया जयराम सिंह के चचेरे भाई नेपाली सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. नेपाली सिंह की हत्या हुई उस समय वह चिमनी भट्ठा से ट्रैक्टर में राख उठाव करवा रहे थे.
रमनुबीघा गांव के नरेश केवट उनसे कुछ दूरी पर ही पर थे और अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया. इस घटना को लेकर ट्रैक्टर चालक नारों केवट से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. वहीं दूसरी ओर पुरानी रंजिश और विभिन्न बिंदुओं के भी एसपी के द्वारा जांच की जा रही है.
पैक्स चुनाव की कर रहे थे तैयारी : मेहुश पंचायत में पैक्स चुनाव के लिए नेपाली सिंह भी अपनी दावेदारी ठोक रहे थे. मृतक पूर्व में पत्थर का भी कारोबार किया करते थे, जबकि वर्तमान में मेहुश गांव के अंदर ही राइस मिल का संचालन कर रहे थे. जानकारों ने बताया कि नेपाली सिंह और माफो गांव निवासी बिल्लो सिंह पांच साल पहले पत्थर का कारोबार करते थे.
इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया. इसी बीच माफो के बिल्लो सिंह की किसी ने हत्या कर दी थी. हत्या की इस घटना में प्राथमिकी भी नहीं दर्ज करायी गयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि बिल्लो सिंह वास्तविक में अवगिल गांव के रहने वाले थे, जिन्हें माफो गांव स्थित ससुराल में लगभग 20 बीघा जमीन मिली थी. नेपाली सिंह के ईट भट्ठे के समीप भी दस कट्ठा उनकी जमीन थी. उक्त जमीन का भी विवाद सामने आया था. इसी क्रम में बिल्लो सिंह माफो गांव में ही बस गये थे.
मृत नेपाली सिंह के चचेरे भाई व जदयू नेता जयराम सिंह का आरोप है कि नेपाली की हत्या बिल्लो सिंह के बेटे विवेक सिंह ने की है. हालांकि पुलिस ने अभी किसी का नाम नहीं लिया है.
फोटो.03.मृतक के भाई जयराम सिंह व अन्य.