आक्रोशित लोगों ने शेखपुरा-सिकंदरा पथ को किया जाम
Advertisement
शादी से लौट रहे पिता-पुत्री को स्कॉर्पियो ने रौंदा, मौत
आक्रोशित लोगों ने शेखपुरा-सिकंदरा पथ को किया जाम राजद नेता से बांड लिखवाकर लोगों ने तोड़ा जाम शेखपुरा : वैवाहिक कार्यक्रम से वापस राकड़ गांव लौट रहे बाइक सवार चंदू पासवान और उनकी बेटी रिंकी को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गये. इलाज के दौरान दोनों की मौत […]
राजद नेता से बांड लिखवाकर लोगों ने तोड़ा जाम
शेखपुरा : वैवाहिक कार्यक्रम से वापस राकड़ गांव लौट रहे बाइक सवार चंदू पासवान और उनकी बेटी रिंकी को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गये. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने चेवाड़ा बाजार में शेखपुरा-सिकंदरा पथ को जाम कर दिया. इससे पांच घंटों तक आवागमन बाधित रहा. मौके पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों व राजनीतिक दल के नेताओं के सहयोग से आवागमन बहाल किया गया. पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि एवं सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मुआवजा दिया गया. पीड़ित परिजनों ने बताया कि मृत चंदू पासवान एवं उनकी पुत्री हलसी थाना क्षेत्र के मोहिंया गांव से बेटे के साले का विवाह कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लौट रहे थे. बाइक से दोनों चेवाड़ा स्थित राकड़ आ रहे थे.
इसी दौरान सोमवार की सुबह करीब 10:00 बजे लखीसराय जिले के तरहारी गांव स्थित मंदिर के समीप बाइक सवार पिता-पुत्री को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इन्हें इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान पुत्री की मौत जमुई अस्पताल में ही हो गयी, जबकि पिता ने पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया. हादसे के बाद स्कॉर्पियो को छोड़ कर चालक फरार हो गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. पीड़ित परिजनों ने बताया कि विधवा हेमंती देवी बच्चों के साथ दिल्ली प्राइवेट फैक्टरी में मजदूरी करती थी. दो पुत्र एवं दो पुत्री राजेश परिवार में घटित घटना के बाद परिवार का बड़ा सहारा छिन गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण चेवाड़ा चौक के समीप सड़क पर उतर आये और आवागमन को पूरी तरह ठप कर दिया. इस दौरान करें पांच किलोमीटर की दूरी में सड़क मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही. जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान लोगों को समझाने बुझाने के लिए चेवाड़ा, शेखपुरा एसटी थाना के थानाध्यक्ष एवं सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों में बीडीओ पुष्पलता देवी, सीओ अरविंद कुमार चौधरी, राजद के वरिष्ठ नेता विजय सम्राट, लट्टू यादव, स्थानीय मुखिया दयानंद चौधरी, जिला परिषद सदस्य अजय कुमार, लोजपा नेता पवन कुमार पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे.
हलसी थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी : मंगलवार की सुबह सड़क पर उतरकर आवागमन को ठप कर रहे थे. इसी दौरान पहुंचे चेवाड़ा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार की अगुवाई में हलसी के प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन सौंपा गया. इस मौके पर मृतक के बड़े पुत्र साजन पासवान ने चालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
राजद नेता से ग्रामीणों ने मुआवजे के लिए भरवाया बांड
सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने राजद नेता विजय सम्राट से मुआवजे के लिए बांड भरवाया. दरअसल मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कबीर अंत्येष्टि के लिए तीन-तीन हजार रुपये और सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 20-20 हजार रुपये का चेक पीड़ित परिवार को दिया. इसके बाद आपदा राहत राशि के लिए कागजी प्रक्रिया का हवाला देने लगे. राजद नेता ने अधिकारियों के आश्वासन पर लोगों से आवागमन बहाल करने की अपील की. राजद नेता के अपील के बाद ग्रामीण सब्बीर हसन के नेतृत्व में परिजन विजय सम्राट को लिखित बांड देने को कहा. राजद नेता ने आश्रितों को आपदा राहत के लिए बांड भरा. इस दौरान राजद नेता डीएम योगेंद्र प्रसाद सिंह एवं अनुमंडल अधिकारी राकेश कुमार के संपर्क में थे. काफी मशक्कत के बाद शेखपुरा सिकंदरा सड़क मार्ग पर दोपहर करीब 12:00 बजे आवागमन बहाल हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement