शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. जिससे बाइक सवार मां-बेटा समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना में सदर प्रखंड अंतर्गत चितौरा गांव निवासी 35 साल की सीमा देवी अपने बेटे बिहारी कुमार (18) और भतीजे रॉकी कुमार (22) की मौत हो गयी है. घटना के बाद ड्राइवर और खलासी ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क मार्ग को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया.
घटना शेखपुरा बरबीघा एनएनच-33 के हथियावा ओपी फरीदपुर के पास की है, जहां शेखपुरा की ओर से बरबीघा की तरफ जा रहा बालू लदा ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. जानकारी के अनुसार तीनों शादी समारोह में शिरकत करने के लिये बिहारशरीफ गयी थी. वहां से वह लोग एक ही बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. तभी राजेपुर गांव के पास सामने से जा रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इस घटना में मां और बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़ जबकि,भतीजा रॉकी कुमार गंभीर रुप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी.
घटना से उत्तेजित लोगों ने शेखपुरा बरबीघा एनएच-333A को जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं. साथ ही ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं. घटना की सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर जैसे ही शव को उठाकर वाहन मेंरखा तभी आक्रोशित ग्रामीण पुलिस जीप को घेर कर हंगामा मचाने लगे. ग्रामीणों ने फिर से लाश को सड़क पर रखकर जम कर हंगामा मचाया. सूचना पर वहां पहुंचे अंचलाधिकारी पंकज कुमार के साथ भी ग्रामीणों ने धक्का मुक्की की. उसके बाद अधिकारियों और कई ग्रामीणों द्वारा समझाए-बुझाए जाने के बाद सड़क जाम को हटाया जा सका. नवीन ने बताया कि इस हादसे के बाद ट्रक चालक के अपने चलते वाहन से कूद कर फरार हो जाने के कारण ट्रक कुछ दूर जाकर सड़क किनारे एक गड्ढे में पलट गया.