13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच घंटों तक बाधित रहा वाहनों का परिचालन

शेखपुरा : अरियरी के देवपुरी गांव की मुख्य सड़क पर शनिवार की देर रात 11 हजार वोल्ट का तार गिर गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. तार गिरने के साथ तेज आवाज हुई और शाॅर्ट सर्किट हो गया, जिससे लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गये़ तेज आवाज सुना कर लोग घर से बाहर निकले़ […]

शेखपुरा : अरियरी के देवपुरी गांव की मुख्य सड़क पर शनिवार की देर रात 11 हजार वोल्ट का तार गिर गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. तार गिरने के साथ तेज आवाज हुई और शाॅर्ट सर्किट हो गया, जिससे लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गये़ तेज आवाज सुना कर लोग घर से बाहर निकले़ लोगों ने देखा कि तार में करेंट दौड़ रही है़ इसी दौरान सड़क की दोनों दिशाओं से आ रहे ट्रक व स्कॉर्पियो को रुकवाया़ इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने रविवार की सुबह 6:00 बजे से ही शेखपुरा-शाहपुर मार्ग को जाम कर दिया़

इससे वाहनों की कतार लग गयी़ यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और आगजनी की़ ग्रामीण जीतन राम, महेश राम, कारू दास, कमलेश पासवान एवं वीरेंद्र पासवान ने बताया कि हुसैनाबाद से लेकर देवपुरी तक 11 हजार और 440 वोल्ट के तारों की हालत खराब है़ आये दिन हादसे होते रहते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसकी जानकारी बिजली विभाग के अधिकारी को दी गयी, लेकिन तार नहीं बदले गये़

डीएम ने की पहल, बदला गया जर्जर तार
बिजली विभाग के जेई व ग्रामीणों में हुई नोकझोंक
सड़क जाम के दौरान सनैया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू चौहान व अन्य लोग पहुंचे़ उन्होंने बिजली विभाग के जेई को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया़ इससे ग्रामीण और आक्रोशित हो गये़ इसके बाद जेई निर्मल कुमार देवपुरी पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया़ इस दौरान जेई व आक्रोशितों में नोकझोंक भी हुई़
मौके पर पहुंचे सीओ अनुज कुमार, थानाध्यक्ष राम कुमार पासवान एवं विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कामदेव मोदक भी पहुंचे और ग्रामीणों को को समझाया, लेकिन ग्रामीण अड़े रहे़ काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण जाम हटाने के लिए मान गये़ इसी दौरान करेंट से मौत के बाद मुआवजे को लेकर पेच फंस गया़ मौके पर पहुंचे सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय भी ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतर गये. हालांकि, तार बदलने और पोल गाड़ने का आश्वासन मिलते ही ग्रामीणों ने आंदोलन को समाप्त कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें