12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवविवाहिता का शव लेने के िलए मायके व ससुराल वालों में झड़प

सदर अस्पताल में जुटे सैकड़ों लोगों की पुलिस से भी हुई नोकझोंक चार लाख रुपये के लिए संगीता को अक्सर किया जाता था प्रताड़ित शेखपुरा : कोरमा थाना क्षेत्र के वामघाट गांव में चार लाख दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या के बाद जहां शव को गायब कर दिया, वहीं बरामद शव को कब्जे में […]

सदर अस्पताल में जुटे सैकड़ों लोगों की पुलिस से भी हुई नोकझोंक

चार लाख रुपये के लिए संगीता को अक्सर किया जाता था प्रताड़ित
शेखपुरा : कोरमा थाना क्षेत्र के वामघाट गांव में चार लाख दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या के बाद जहां शव को गायब कर दिया, वहीं बरामद शव को कब्जे में लेने के लिए मृतका के मायके और ससुराल पक्ष के बीच घंटों विवाद और नोकझोंक हुई. दरअसल गुरुवार की इस घटना में भदौसी गांव निवासी रामाश्रय महतो की पुत्री संगीता देवी की हत्या कर पानापुर और वामघाट के बीच हरोहर नदी किनारे शव को दफना दिया गया था. इस घटना में मृतका के चाचा टुनटुन महतो ने बताया कि 27 अप्रैल, 2018 को संगीता का विवाह वामघाट गांव निवासी अरविंद कुमार के साथ हुआ था. लेकिन शादी के आठ-नौ दिन बाद ही ससुराल वाले चार लाख दहेज की मांग कर रहे थे. असमर्थ होने के कारण लगातार विवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था.
इसी क्रम में जब 18 जून को विवाहिता की विदाई के लिए चाचा टुनटुन वामघाट गांव पहुंचे तब वहां विवाहिता तो नहीं मिली लेकिन उसके ससुराल वाले रिश्तेदार के यहां जाने की बात कहकर टालमटोल करने लगे. इसी क्रम में पीड़ित को स्थानीय ग्रामीणों से हत्या होने की भनक मिली और काफी खोजबीन के बाद शव को नदी के किनारे से बरामद किया गया. पीड़ित चाचा ने बताया कि बताये गये स्थान पर गाड़े गये शव को कुत्ते और गिद्ध नोच रहे थे. इसी क्रम में कोरमा थानाध्यक्ष राम शरण पासवान को इसकी सूचना दी गयी
और पुलिस की मौजूदगी में ही शव को निकाला गया. शव को निकालकर ट्रैक्टर के माध्यम से जैसे ही शेखपुरा सदर अस्पताल की ओर लेकर आने लगे तभी वामघाट गांव से सैकड़ों की संख्या में जुटे लोग ट्रैक्टर पर लदे शव को लेकर भागना चाह रहे थे. कोरमा थानाध्यक्ष की मौजूदगी में इस दौरान दोनों पक्षों के बीच करीब एक घंटे तक नोकझोंक हुई. वामघाट का बधार एक घंटा तक रणक्षेत्र में तब्दील रहा. इसके बाद किसी प्रकार कोरमा पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाकर शव को कड़ी सुरक्षा के बीच सदर अस्पताल पहुंचाया.
सदर अस्पताल बना रणक्षेत्र : हत्या की इस अनसुलझी पहेली में नया मोड़ उस वक्त आ गया जब शव को लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. वहां मृतका के ससुराल वाले जबरन विवाहिता के जीवित होने का दावा करते हुए शव किसी और का होने की बात कहने लगे. तब मृतका की मां और अन्य रिश्तेदार शव की पहचान कर दहेज हत्या का आरोप लगाने लगे. इसी क्रम में सदर अस्पताल कैंपस के अंदर सैकड़ों की संख्या में जुटे दोनों पक्षों के परिवारों के बीच जमकर नोकझोंक शुरू हो गयी. इस दौरान स्थिति पर नियंत्रण पाने पहुंचे थानाध्यक्ष को भी धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा. सदर अस्पताल में जब स्थिति बेकाबू होने लगी तब टाउन थाना पुलिस बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाया. घटना के दौरान सदर अस्पताल प्रबंधन ने प्रवेश द्वार बंद कर वहां सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने के लिए काफी मशक्कत की.
नवविवाहिता के भाग जाने का दावा :इस पूरे घटनाक्रम में जहां तीन तरह की वारदातों के अलग-अलग दावे किये जा रहे हैं. नवविवाहिता के पति अरविंद महतो ने मृतका के चरित्र पर सवाल खड़े किये हैं. इस बाबत कोरमा थाना अध्यक्ष रामशरण पासवान ने बताया कि मृतका के पति के मुताबिक वे 18 जून को भादौसी गांव बरात आये थे. इसी क्रम में नवविवाहिता अपनी ससुराल से भाग खड़ी हुई. इस पूरे मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्याकांड में अब तक सामने आये तीनों बिंदुओं की गहनता से जांच की जायेगी. इसके साथ ही कानूनी कार्रवाई में बाधा पहुंचाने वाले ग्रामीणों को भी बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें