बरबीघा : बुधवार को नगर क्षेत्र के शेरपुर गांव के महादलित मोहल्ले में एक जहरीले सांप के काट लेने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक काली मांझी का 10 वर्षीय पुत्र सोहन कुमार बताया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि सोहन कुमार अपने साथियों के साथ खेल रहा था. अचानक झाड़ी से निकल कर आए एक बिषैले सांप ने उसे डस लिया. बच्चे की स्थिति बिगड़ते देख एवं साथी बच्चों के शोर के बाद पीड़ित सोनू कुमार को शेखपुरा स्थित गिरिहिंडा के जाने माने सर्प दंश चिकित्सा विशेषज्ञ के बड़े अस्पताल में ले जाया गया. काली मांझी ने बताया कि निजी क्लिनिक से सात हजार रुपये जमा करवाने पर ही इलाज शुरू करने की बात कही गयी नहीं तो पटना ले जाने को कहा गया. रोते बिलखते परिजन ने आरोप लगाया कि पैसे के अभाव में बच्चे का इलाज शुरू नहीं किया गया़ जिसकी वजह से क्लिनिक में ही उसकी मौत हो गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
पैसे के अभाव में क्लिनिक के बाहर बच्चे ने दम तोड़ा
बरबीघा : बुधवार को नगर क्षेत्र के शेरपुर गांव के महादलित मोहल्ले में एक जहरीले सांप के काट लेने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक काली मांझी का 10 वर्षीय पुत्र सोहन कुमार बताया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि सोहन कुमार अपने साथियों के साथ खेल रहा था. अचानक झाड़ी से निकल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement