पर्चाधारी ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
जमीन भरवाने के नाम पर दबंगों ने उजाड़े पर्चाधारियों के कच्चे मकान
पर्चाधारी ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन शेखपुरा : कोरमा थाना क्षेत्र के डीहकुसुम्भा से सटे वृंदावन गांव में जमीन भरवाने के नाम पर दबंगों द्वारा पर्चाधारियों के कच्चे मकान ढहा देने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित परिवारों ने डीएम को आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगायी है. मौके पर ग्रामीणों […]
शेखपुरा : कोरमा थाना क्षेत्र के डीहकुसुम्भा से सटे वृंदावन गांव में जमीन भरवाने के नाम पर दबंगों द्वारा पर्चाधारियों के कच्चे मकान ढहा देने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित परिवारों ने डीएम को आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगायी है. मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि डीह कुसुम्भा गांव के पप्पू महतो द्वारा जमीन भरने की आड़ में इस घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि भूमिहीन होने की स्थिति में वर्ष 1981 में ही सैकड़ों लोग गांव के उक्त स्थान पर बसे थे. इस दौरान लंबी प्रक्रिया के बाद वर्ष 1993 में उक्त ग्रामीणों को वासगीत पर्चा भी उपलब्ध करा दिया गया.
गांव की करीब 60 लोगों को वासगीत पर्चा दिया गया था. मौके पर ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पर्चाधारियों में चरित्र महतो, श्याम किशोर महतो, राम महतो, ब्रह्मदेव महतो, दहन महतो के कच्चे मकान को जेसीबी से ढाह दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि विरोध के बाद भी दबंगों ने जेसीबी लगाकर पर्चाधारियों का मकान ढहने की कार्रवाई जारी है. इस मामले को लेकर समाहरणालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि जेसीबी लेकर अचानक वृंदावन पहुंचे जमींदार पप्पू महतो ने ग्रामीणों के दरवाजे पर पहुंच कर अचानक मकान खाली करने को कहा और कार्रवाई शुरू कर दी. इस बाबत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है.
इस बाबत कोरमा थाना अध्यक्ष आरएस पासवान ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल मिट्टी भराई के कार्य को रोक दिया गया है. यहां किसी के मकान को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. इसके साथ ही अंचलाधिकारी के पास दोनों पक्षों के लोगों को अपने-अपने दस्तावेज के साथ उपस्थित होने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में मापी एवं कार्यालय प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मिट्टी भराई का कार्य किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement