18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जली मोटर, पेयजल आपूर्ति ठप

लाखों रुपयों का हुआ नुकसान, ग्रामीणों में आक्रोश शेखपुरा : अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद गांव में गुरुवार की शाम चार बजे 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार 440 वोल्ट तार पर गिर गया़ इससे गांव के दर्जनों घरों में अफरातफरी मच गयी़ इससे लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. इस दौरान जहां दो […]

लाखों रुपयों का हुआ नुकसान, ग्रामीणों में आक्रोश

शेखपुरा : अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद गांव में गुरुवार की शाम चार बजे 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार 440 वोल्ट तार पर गिर गया़ इससे गांव के दर्जनों घरों में अफरातफरी मच गयी़ इससे लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. इस दौरान जहां दो दर्जन से अधिक घरों में मौजूद लोगों को करेंट के झटके महसूस हुए. वहीं कई घरों में इलेक्ट्रॉनिक सामग्री भी जल गयी. इस घटना में सबसे बड़ा नुकसान जलापूर्ति योजनाओं को हुआ. शेखपुरा शहर के बड़ी आबादी को पानी आपूर्ति करने वाली जल आपूर्ति पंप हाउस का मोटर जल गया, जबकि हुसैनाबाद जलापूर्ति पंप हाउस का भी मोटर क्षतिग्रस्त हो गयी.
घटना के बाद गांव और शहरी इलाके में पानी आपूर्ति ठप हो गयी. इस भीषण गर्मी के बीच पानी आपूर्ति ठप होने की स्थिति में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उच्चस्तरीय जांच कर कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय ग्रामीणों में प्रमिला देवी, अमित कुमार, सुमित कुमार, नेहा कुमारी, विनय कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि वह अपने-अपने घरों में बैठे थे. इसी क्रम में 11 हजार वोल्ट का तार वायरिंग में दौड़ जाने से धुआं उठने लगा और करेंट के झटके महसूस हुए.
सूझ बूझ से बचा बैंक का उपक्रम : विद्युत तार गिरने के इस घटना में बैंक प्रबंधक के सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया. इस दौरान स्थानीय ग्रामीण बैंक की शाखा में विद्युत मीटर जल गया. धुआं होने की स्थिति में अचानक शाखा प्रबंधक विनोद कुमार ने बैंक के अंदर विद्युत आपूर्ति को ठप कर दिया. प्रबंधक की तत्परता के कारण बैंक में लगे लाखों के इलेक्ट्रॉनिक उपस्कर बाल-बाल बचे. वहीं ग्यारह हजार वोल्ट तार गिर जाने से हुसैनाबाद स्थित पेट्रोल पंप का बड़ा स्टेबलाइजर जल गया.
अरियरी प्रखंड में फिलहाल 33 हजार तार बदलने का काम किया जा रहा है. 11 हजार तार बदलने के लिए भी विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है.
कामदेव मोदक, सहायक विद्युत अभियंता, शेखपुरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें