शेखपुरा : सोमवार की देर शाम आंधी व बारिश से गर्मी से राहत मिली है, लेकिन कितने लोगों के आशियाने उजड़ गये. वहीं ठनका गिरने से दो लोगों की जान चली गयी. वहीं, एक स्कूल की एस्बेसटस की छत उड़ गयी़ जानकारी के अनुसार, तेज आंधी से शेखपुरा प्रखंड के सुरेश प्रसाद सिंह मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दानी बिगहा में चार कमरों की एस्बेसटस की छत उड़ गयी और दीवार गिर गयी. इससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. स्कूल के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार एवं सहायक शिक्षक अवध प्रसाद ने बताया कि स्कूल का नाइट गार्ड नीचे के तल्ले पर खाना बना रहा था.
Advertisement
दानी बिगहा उच्चतर विद्यालय की लाखों की संपत्ति क्षतिग्रस्त
शेखपुरा : सोमवार की देर शाम आंधी व बारिश से गर्मी से राहत मिली है, लेकिन कितने लोगों के आशियाने उजड़ गये. वहीं ठनका गिरने से दो लोगों की जान चली गयी. वहीं, एक स्कूल की एस्बेसटस की छत उड़ गयी़ जानकारी के अनुसार, तेज आंधी से शेखपुरा प्रखंड के सुरेश प्रसाद सिंह मेमोरियल उच्चतर […]
इसी दौरान तेज आंधी आयी, जिससे दूसरे तल्ले का एस्बेसटस उड़ गया. साथ ही चार कमरों की दीवार भी गिर गयी. इससे दो कमरों में रखी प्रयोगशाला की सामग्री व केमिकल नष्ट हो गये. वहीं, लाइब्रेरी की पुस्तकें भी क्षतिग्रस्त हो गयी. स्कूल के प्रबंधक ने बताया कि चार लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि इस मामले की सूचना थाने को दे दी गयी है. वहीं, पचना पंचायत के गांव में घर के रामनवमी के ध्वज ठनका गिरा, जिससे एक महिला बेहोश हो गयी. इस दौरान आस-पास के लोगों ने करेंट का झटका महसूस किया. साथ ही बारिश से जिले में प्याज उत्पादक किसान और कारोबारियों को काफी नुकसान हुआ है. साथ ही बिजली आपूर्ति बाधित रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement