शेखपुरा : सोमवार की देर रात आयी आंधी और बारिश से जान-माल का नुकसान हुआ. कुसुंभा के बेलदारी बिगहा गांव में ठनका गिरने से छात्र सुजीत व शेखपुरा प्रखंड के पुरनकामा में 60 वर्षीय बाबू मांझी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, कुसुंभा के बेलदारी बिगहा में मां के साथ दालान में जलावन ढंकने गया था. इसके बाद मां घर जाने लगी. इसी बीच दालान के बाहर लगे मवेशी के नाद पर बैठकर सुजीत मोबाइल चलाने लगा. इस दौरान मां इंदु देवी ने बेटे को घर जाने को कहा. इस उसने कहा, बात कर आता हूं. इसी बीच ठनका गिरा और सुजीत की मौत की हो गयी. गांव के विजय बिंद का पुत्र सुजीत की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया.
परिजनों ने बताया कि बड़ा भाई सुधीर कुमार रायपुर में रसोइये का काम करता है और छोटे भाई को पढ़ा-लिखा कर पायलट बनाना चाहता था. लेकिन शायद होनी को कुछ और मंजूर था. वहीं, शेखपुरा प्रखंड के पुरनकामा गांव में सोमवार की देर रात बधार से घर जाने के दौरान ठनका गिरने से 60 वर्षीय बाबू मांझी की मौत हो गयी.