शेखपुरा : जिले के 314 गांवों के भूभाग का हवाई नक्शा बनकर तैयार है. अब इस मामले में निजी कंपनी के साथ मिल कर सभी जोतदारों के भूमि का त्रुटि रहित नक्शा बनाने का निर्देश दिया गया है. डीएम योगेंद्र कुमार इस संबंध में कार्य में तेजी लाने को लेकर भूमि बंदोबस्त अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे.
समीक्षा बैठक में डीडीसी निरंजन कुमार झा, समीर कुमार सहित इस कार्य में लगे निजी कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. हवाई सर्वेक्षण के बाद सभी भूमि का सत्यापन कार्य भी पूरा कर लिया गया. जिले के 82 गांवों में खानापुरी यानी भूमि का विस्तृत ब्योरा जमा करने का काम शुरू किया गया था. यह काम जिले के 42 गांवों में पूरा कर लिया गया. शेष 40 गांवों मं भी यह काम जल्द पूरा करने को कहा गया है. इस काम के दौरान डीएम ने निजी कंपनी के अधिकारी को भी खेतों की मेड़ पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने जिले में भूमि का ब्योरा में दावा आपत्ति के लिए जाने वाले पपत्र सात का शीघ्र निबटारा कर प्रपत्र आठ जारी करने को कहा है.