11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा पुलिस ने शेखपुरा से दो भाइयों को किया गिरफ्तार

पीड़ित लोगों ने दर्ज करायी प्राथमिकी नालंदा व नवादा जिलों में भी की गयी छापेमारी शेखपुरा : कस्टमर सर्विसेज की फर्जी कंपनी तैयार कर देश भर में शेयर बेचने की आड़ में ठगी करनेवाले दो भाइयों को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर पिछले तीन दिनों से शेखपुरा के विभिन्न स्थानों […]

पीड़ित लोगों ने दर्ज करायी प्राथमिकी

नालंदा व नवादा जिलों में भी की गयी छापेमारी
शेखपुरा : कस्टमर सर्विसेज की फर्जी कंपनी तैयार कर देश भर में शेयर बेचने की आड़ में ठगी करनेवाले दो भाइयों को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर पिछले तीन दिनों से शेखपुरा के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करने के बाद पुलिस ने अवगिल चाडे गांव निवासी सुभाष कुमार एवं नवेस कुमार को गिरफ्तार कर लिया. हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सारन थाने के एएसआई राजेश कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फर्जी कंपनी तैयार कर शेयर बेचने के नाम पर लोगों को ठगी करने का एक बड़ा नेटवर्क देश के अंदर काम कर रहा है. इस मामले में हरियाणा के अंदर ही ठगी के शिकार लोगों ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अनुसंधान की कड़ी में ठगी की गयी राशि जिस खाते में डाली गयी. वह शेखपुरा जिले के अंदर गांव निवासी सुभाष कुमार का है.
उन्होंने बताया कि जिले के स्थानीय बैंक में खोले गये खाते में अब तक ठगी की गयी नब्बे हजार की राशि सुभाष कुमार के खाते में आयी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को चिन्हित किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने नालंदा के कतरीसराय एवं नवादा के कुछ स्थानों पर भी छापेमारी की थी. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए कानूनी प्रक्रिया के तहत अपने साथ हरियाणा ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें