लोगों को मिलेगी जलजमाव से राहत
Advertisement
बाईपास में 3.22 करोड़ की लागत से बनेगा बड़ा नाला
लोगों को मिलेगी जलजमाव से राहत शेखपुरा : बाईपास तीन मोहानी से वीआईपी रोड मोड़ तक आरसीसी नाला निर्माण को लेकर तीन करोड़ 22 लाख की योजना स्वीकृत की गयी है. इस बड़ी योजना के लिए नगर विकास विभाग ने कनीय अभियंता को डीपीआर तैयार कर निर्माण से जुड़ी बाकी प्रक्रिया को पूरा करने का […]
शेखपुरा : बाईपास तीन मोहानी से वीआईपी रोड मोड़ तक आरसीसी नाला निर्माण को लेकर तीन करोड़ 22 लाख की योजना स्वीकृत की गयी है. इस बड़ी योजना के लिए नगर विकास विभाग ने कनीय अभियंता को डीपीआर तैयार कर निर्माण से जुड़ी बाकी प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही निर्माण की दिशा में उक्त योजना को धरातल पर उतारा जा सकेगा. सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना से शहर की बड़ी आबादी को जलजमाव की समस्या से निजात मिल सकेगा. इस संबंध में नगर पर्षद के अधिकारियों ने बताया कि उक्त स्थान पर नाले के अभाव में नाले का पानी कृषकों के खेतों में गिर रहा था.
पिछले कई दशकों से व्याप्त जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में नगर परिषद के द्वारा पिछले कई वर्षों से उक्त योजना के लिए प्रयास किया जा रहा था. आखिरकार उक्त योजना को प्रशासनिक स्वीकृति मिल ही गयी. नगर परिषद के इस बड़ी योजना के तहत बाईपास तीन मोहानी से वीआईपी रोड मोड़ तक आरसीसी नाले का निर्माण किया जायेगा. उक्त नाले के माध्यम से जेएनवी परिसर, मंडल कारा परिसर एवं तीन मोहानी स्थित बसी आबादी के नाले के पानी का निकास नियमित रूप से रतोईया नदी की ओर हो सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement