शेखपुरा : डीएम योगेंद्र सिंह ने चेबाड़ा प्रखंड के एकाढ़ा गांव में शहीद स्मारक पार्क का उद्घाटन किया. इस अवसर पर डीएम ने शहीद की शौर्य गाथा से लोगों में देशभक्ति का पाठ पढ़ने की सलाह दी है. डीएम रविवार को एकाढ़ा गांव में शहीद अंकित राज की याद में स्मारक का उद्घाटन करने पहुंचे थे. डीएम के साथ एसडीओ राकेश कुमार, सीओ अरविंद चौधरी, मुखिया संजीव कुमार, पूर्व मुखिया कौशल किशोर, नवीन कुमार, शहीद के पिता अमरेंद्र उर्फ मंटू सिंह, माता रेणु देवी, भाई कुमार गौरव सहित बड़ी संख्या में परिजन व ग्रामीण मौजूद थे. डीएम ने अपने हाथों में मिट्टी से भरी टोकरी लेकर स्मारक के निर्माण की शुरुआत की.
डीएम ने वहां पूरे विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्मारक की आधारशिला रखी. उसके बाद उस स्थान पर मिट्टी भरने का कार्य शुरू हो गया. इस स्मारक के निर्माण को लेकर स्थानीय सांसद चिराग पासवान ने भी एक लाख रुपये की राशि पहले ही उपलब्ध करा रखी है. सांसद के अनुरोध पर लोजपा के और कई नेताओं ने भी आर्थिक सहयोग दिया है. बताया जाता है कि इस साल पांच जनवरी को लेह में ड्यूटी के दौरान सेना के जवान अंकित राज शहीद हो गये थे. सेना के वाहन के लिए रास्ता बनाते समय शहीद अंकित राज बर्फबारी की चपेट में आ गये थे. शहीद का शव गांव पहुंचते ही जिला प्रशासन और गांव के लोगों ने वहां स्मारक बनाने का प्रस्ताव दिया था.