23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद पार्क को देख आने वाली पीढ़ियां भी लेती रहेंगी प्रेरणा

शेखपुरा : डीएम योगेंद्र सिंह ने चेबाड़ा प्रखंड के एकाढ़ा गांव में शहीद स्मारक पार्क का उद‍्घाटन किया. इस अवसर पर डीएम ने शहीद की शौर्य गाथा से लोगों में देशभक्ति का पाठ पढ़ने की सलाह दी है. डीएम रविवार को एकाढ़ा गांव में शहीद अंकित राज की याद में स्मारक का उद‍्घाटन करने पहुंचे […]

शेखपुरा : डीएम योगेंद्र सिंह ने चेबाड़ा प्रखंड के एकाढ़ा गांव में शहीद स्मारक पार्क का उद‍्घाटन किया. इस अवसर पर डीएम ने शहीद की शौर्य गाथा से लोगों में देशभक्ति का पाठ पढ़ने की सलाह दी है. डीएम रविवार को एकाढ़ा गांव में शहीद अंकित राज की याद में स्मारक का उद‍्घाटन करने पहुंचे थे. डीएम के साथ एसडीओ राकेश कुमार, सीओ अरविंद चौधरी, मुखिया संजीव कुमार, पूर्व मुखिया कौशल किशोर, नवीन कुमार, शहीद के पिता अमरेंद्र उर्फ मंटू सिंह, माता रेणु देवी, भाई कुमार गौरव सहित बड़ी संख्या में परिजन व ग्रामीण मौजूद थे. डीएम ने अपने हाथों में मिट्टी से भरी टोकरी लेकर स्मारक के निर्माण की शुरुआत की.

डीएम ने वहां पूरे विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्मारक की आधारशिला रखी. उसके बाद उस स्थान पर मिट्टी भरने का कार्य शुरू हो गया. इस स्मारक के निर्माण को लेकर स्थानीय सांसद चिराग पासवान ने भी एक लाख रुपये की राशि पहले ही उपलब्ध करा रखी है. सांसद के अनुरोध पर लोजपा के और कई नेताओं ने भी आर्थिक सहयोग दिया है. बताया जाता है कि इस साल पांच जनवरी को लेह में ड्यूटी के दौरान सेना के जवान अंकित राज शहीद हो गये थे. सेना के वाहन के लिए रास्ता बनाते समय शहीद अंकित राज बर्फबारी की चपेट में आ गये थे. शहीद का शव गांव पहुंचते ही जिला प्रशासन और गांव के लोगों ने वहां स्मारक बनाने का प्रस्ताव दिया था.

शहीद का सम्मान देश का सम्मान
डीएम योगेंद्र कुमार ने इस अवसर पर बताया कि शहीद का सम्मान देश का सम्मान है. शहीद स्मारक से लोगों में न केवल अंकित राज की स्मृति ताजा रहेगी, अपितु इससे आने वाली युवा पीढ़ियों में देशभक्ति का जज्बा जागृत होगा. देश की खातिर मर मिटने वाले शहीद सदा ही श्रद्धा के पात्र रहे हैं. समाज के असली हीरो यहीं हैं. इनके जीवन से सभी को शिक्षा लेनी चाहिए. डीएम ने बाद में शहीद अंकित राज के माता-पिता से भी मुलाकात की. डीएम ने इस स्मारक स्थल की चहारदीवारी और वहां एक चापाकल गाड़ने की भी घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें