शेखपुरा : चेवाड़ा प्रखंड के रिक्त वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के लिए सेविका की बहाली की सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयीं हैं. 14 मई से हर वार्ड के सरकारी भवन में वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में ग्रामसभा लगायी जायेगी और महिला सुपरवाइजर के द्धारा सीओ सह सीडीपीओ की देखरख में चयन किया जायेगा. चयनित अभ्यर्थी को प्रमाणप्रत्र सीओ अरविंद कुमार देंगे. प्रखंड के सातों पंचायत के 25 वार्ड में होने वाली सेविका की बहाली में 154 लोगों ने आवेदन दिया है,
जिसमें चेवाड़ा पंचायत के पांच वार्ड में 36 आवेदन, चकनदरा में चार के लिए 17, एकरामा में चार के लिए 14, सियानी में पांच के लिए 27, छठियारा में चार सामान्य, एक मीनी आंगनबाड़ी के लिए 26, लहना में दो सामान्य एक मीनी आंगनबाड़ी के लिए 22, लोहान में मात्र एक सेविका की बहाली के लिए 12 लोगों ने आवेदन दिये. लहना, चेवाड़ा, चकनदरा और सियानी में शर्बत मुनौवर और लोहान एकरामा और छठियारा में रचना निधी करेगी चयन के लिए नामित किये गये हैं.
14 मई को सबसे पहले एकरामा के वार्ड एक में आंगपुर विद्यालय में सुपरवाइजर रचना और चकनदरा पंचायत के वार्ड एक के सामुदायिक भवन मे शर्बत मुनौवर के द्धारा चयन कराया जायेगा. इसी तरह चकनदरा के वार्ड तीन में 15 मई सात में 16 मई और 11 में 17 मई को ग्राम सभा लगा चयन होगी. इसी तरह 18 मई को छठियारा वार्ड दो में और 19 को छठियारा के वार्ड तीन और चेवाड़ा के वार्ड चार में चयन करायी जायेगा.