शेखपुरा : मई महीने के पहले सप्ताह में जल संकट हो गया है. जल स्तर गिरने से कुएं ने भी साथ छोड़ना शुरू कर दिया है. वहीं सरकारी चापाकलों का भी हाल बुरा है. नगर पर्षद, शेखपुरा में शहरी जलापूर्ति व्यवस्था से पानी की जरूरत को पूरा करने का प्रावधान है. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में चापाकलों की भी सुविधा है.
चापाकल लगानेवाले ठेकेदार को ही तीन साल तक इसका रखरखाव करना है. लेकिन ऐसा नहीं होता है. शेखपुरा शहर के खांडपर स्थित मेन रोड में पिछले 15 दिनों से खराब पड़े चापाकल को कोई देखनेवाला नहीं है. इसके बाद दुकानदारों ने इसे ठीक कराने का बीड़ा उठाया. साइकिल दुकान के संचालक रंजीत वर्मा, बर्तन कारोबारी साजन प्रसाद ने बताया कि लगभग ढाई साल के अंतराल में यह चापाकल तीसरी बार चंदा कर इसकी मरम्मत करायी गयी है. शहर के चांदनी चौक से लेकर पटेल चौक के बीच एक किलोमीटर के अंतराल में एकलौता चापाकल पर सैकड़ों लोग प्यास बुझाते हैं.