18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल छोड़ चिकित्सक फरार

स्वास्थ्य कर्मी कैंपस के अंदर हुए बंद अरियरी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरियरी में बुधवार की देर रात प्रसव के दौरान जच्चे और बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटना में मौत का मुख्य कारण बताया. हंगामे की खबर सुनकर […]

स्वास्थ्य कर्मी कैंपस के अंदर हुए बंद

अरियरी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरियरी में बुधवार की देर रात प्रसव के दौरान जच्चे और बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटना में मौत का मुख्य कारण बताया. हंगामे की खबर सुनकर जिले के चेवाड़ा अरियरी एवं महुली थाने की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. घटना को लेकर सूत्रों ने बताया कि प्रखंड के विमान गांव निवासी रवींद्र केसरी की विवाहिता रेणु देवी को संस्थागत प्रसव के लिए पीएचसी में बुधवार की सुबह आठ बजे भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने परिजनों को शाम 4:00 बजे तक प्रसव होने का आश्वासन दिया था.
इसी क्रम में दर्द होने की स्थिति में चिकित्सक ने परिजनों को बाहरी दुकान से जरूरी दवाएं लाने को कहा. इसी बीच स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने मरीज को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. हालांकि मौके पर आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सक द्वारा रेफर किये जाने की बात को नकारते हुए कहा कि चिकित्सक के द्वारा घटना के समय दूसरी बार दवाई मंगायी गयी. लेकिन थोड़ी ही देर में जब प्रसव के दौरान नवजात आधा बाहर निकल चुका था. तब चिकित्सक ने स्थिति को गंभीर बताते हुए उसे शेखपुरा सदर अस्पताल भेजने की बात कही. दूसरी ओर वहां तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने परिजनों को थोड़ी देर रुकने की बात कही और तभी जच्चा और बच्चा दोनों पर ही मौत हो गयी.
इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों वहां हंगामा करने लगे तभी चिकित्सक अस्पताल छोड़कर मौके से फरार हो गये. मौके पर पहुंचे
अरियरी थाना अध्यक्ष राम कुमार पासवान ने बताया कि घटना के दौरान अस्पताल में आयुष चिकित्सक विजय कुमार के द्वारा प्रसव कराया जा रहा था तभी यह घटना घटी. उन्होंने कहा कि घटना में स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए कार्यवाही की जा रही है. घटना के बाद अस्पताल में घबराये चिकित्साकर्मी भी विभिन्न कक्षाें में बंद हो गये और परिस्थितियों को देखते हुए अरियरी थानाध्यक्ष ने महुली एवं चेवाड़ा थाने की पुलिस को मौके पर बुला लिया. समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर तनावपूर्ण स्थिति बनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें