Advertisement
सदर अस्पताल से प्रसूता की चार वर्षीया पुत्री गायब
शेखपुरा : सदर अस्पताल में तीन दिन पहले तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली कारे गांव की बेबी देवी की चार वर्षीया पुत्री सदर अस्पताल से रहस्यमयी तरीके से गायब हो गयी. पुत्री की तलाश में प्रसूता को रबंधन का भी सहारा नहीं मिल सका. दरअसल पीड़िता बेबी देवी ने तीन दिन पूर्व बच्चे को […]
शेखपुरा : सदर अस्पताल में तीन दिन पहले तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली कारे गांव की बेबी देवी की चार वर्षीया पुत्री सदर अस्पताल से रहस्यमयी तरीके से गायब हो गयी. पुत्री की तलाश में प्रसूता को रबंधन का भी सहारा नहीं मिल सका. दरअसल पीड़िता बेबी देवी ने तीन दिन पूर्व बच्चे को जन्म दिया था. वह सदर अस्पताल में ही उपचार के लिए भर्ती थी.
इसी क्रम में रविवार को लगभग 2:00 बजे जब प्रसूता खाना खाकर अपने नवजात के साथ सो रही थी. तभी उसकी चार वर्षीय पुत्री रिया प्रसूता कक्ष के बाहर हॉल में टीवी देखने के लिए निकली, लेकिन उसके बाद वह लौटी नहीं. प्रसूता की जब नींद खुली तब अपनी पुत्री को वहां नहीं देखकर वह बेचैन होने लगी और अस्पताल कैंपस के अंदर बेसब्री से अपनी पुत्री की तलाश में जुट गयी. इस घटना के बाद पीड़िता घंटों अस्पताल कैंपस में अपनी पुत्री की तलाश के लिए गुहार लगाती रही. इस दौरान पीड़िता और उसके परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालने की गुहार लगायी, लेकिन पीड़िता की एक नहीं सुनी गयी. पुत्री के गुम होने के बाद पीड़िता की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. इस मौके पर पीड़िता ने बताया कि प्रसव पीड़ा के बाद भी वह अपने घर जाना चाहती थी, लेकिन चिकित्सकों की सलाह एवं परिजनों के दबाव के कारण वह अस्पताल में रह गयी और इलाज के लिए सदर अस्पताल में रुकना उसके लिए महंगा साबित हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement