21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताड़ी नहीं देने पर बंधक बना की मारपीट

अरियरी(शेखपुरा) : पीने के लिए ताड़ी नहीं देने के सवाल पर दबंगों ने न सिर्फ चौधरी परिवार के सदस्यों को बेरहमी से पीटा, बल्कि 20 घंटे तक घर में ही घेर कर रखा. अरियरी थाना क्षेत्र के चोढ़ दरगाह गांव में घटी इस घटना के बाद पीड़ित परिवार को उसके रिश्तेदारों ने ही सुरक्षा प्रदान […]

अरियरी(शेखपुरा) : पीने के लिए ताड़ी नहीं देने के सवाल पर दबंगों ने न सिर्फ चौधरी परिवार के सदस्यों को बेरहमी से पीटा, बल्कि 20 घंटे तक घर में ही घेर कर रखा. अरियरी थाना क्षेत्र के चोढ़ दरगाह गांव में घटी इस घटना के बाद पीड़ित परिवार को उसके रिश्तेदारों ने ही सुरक्षा प्रदान कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
इस घटना में अनुसूचित थाने में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. इस घटना में दबंगों ने तुलसी चौधरी का पैर तोड़ दिया, जबकि उसके पुत्र वधू रिंकू देवी एवं रिश्तेदार बहादुर चौधरी के सिर फाड़ कर लहू-लुहान कर दिया. इस घटना में टुनटुन यादव, सकलदेव यादव, उपेंद्र यादव, बाढ़ो यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित तुलसी चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को जब वे ताड़ से उतर रहे थे. उसी वक्त उक्त दबंग वहां पहुंचे और जबरन ताड़ी की मांग करने लगे. यह घटना अरियरी प्रखंड के चोढ़ दरगाह गांव स्थित छिलका के समीप का है. पीड़ित ने बताया कि वहां पहले भी ताड़ी के सवाल पर गोलीबारी की घटना घट चुकी है. उन्होंने बताया कि जब पीने के लिए ताड़ी देने से इनकार किया तब अभियुक्तगण गाली-गलौज करने लगे, लेकिन वे भय से कुछ न बोल सके. इसी क्रम में जब वे अपना घर पहुंचे तब वहां लाठी डंडा से लैश होकर दबंगों ने उसके घर पर हमला बोल दिया और बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना की जब वे थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की बात कहीं. तब 20 घंटे तक पीड़ित परिवारों को उनके अपने ही घरों में जबरन रोक कर रखा. आखिरकार घटना की खबर मिलते ही जब दूरदराज से उनके परिवार के दर्जनों सदस्य वहां जुटने लगे. तब उन्हें किसी प्रकार घर से निकालकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
शराबबंदी के बाद ताड़ी पीने के िववाद में हर िदन हो रही हिंसक झड़प
राज्य में शराबबंदी के बीच हाल के दिनों में ताड़ी के सवाल पर हिंसक वारदात की घटनाएं देखने को मिल रहीं हैं. शनिवार की देर शाम जहां चेवाड़ा प्रखंड के अंदौली गांव में ताड़ी पीने के दौरान आपसी विवाद को लेकर रोड़ेबाजी के बाद जहां जमकर फायरिंग हुई. वहीं चोढ़ दरगाह की घटना ने शराबबंदी के बीच ताड़ी को लेकर बढ़ रही हिंसक वारदात को सामने लाकर रख दिया है. ऐसी परिस्थिति में नशे में होने वाली अापराधिक घटनाओं पर लगाम कसने के लिए स्थानीय लोगों ने एसपी दयाशंकर से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें