शेखपुरा : दरभंगा-सिकंदराबाद और रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. जिला सामाजिक न्याय एकता मंच के तत्वावधान में यह अभियान चलाया गया. हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत मंच के अध्यक्ष सह जदयू शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. राजेंद्र यादव ने की. इस अवसर पर मंच के रामकृष्ण चौधरी, राम नरेश यादव, रामानंद प्रसाद गुप्ता, सुनील पासवान, राजू चौधरी, महेंद्र यादव, सुजीत सिंह, डॉ शिवनंदन प्रसाद, मो आरिफ सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे. रेलवे स्टेशन पर आने वाले और ट्रेन से उतरकर घर जाने वाले लोगों को इस बारे में जागरूकता भी पैदा की जा रही थी.
जिले में यात्री सुविधा को लेकर किये जाने वाले इस काम को लेकर लोग सामाजिक कार्यकर्ता को पूरा समर्थन कर रहे थे. प्रो यादव ने बताया कि माह के अंत तक एक लाख से ज्यादा हस्ताक्षर के नमूने रेल मंत्री को भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि ये दोनों ट्रेनें यहां से गुजरती हैं, परंतु यहां ठहराव नहीं होने से लोगों को लाभ नहीं मिल पाता है. शेखपुरा को मॉडल रेलवे स्टेशन बनाने, गया से भागलपुर तक इंटरसिटी चलाने, दिल्ली से हावड़ा जाने के लिए वाया नवादा-शेखपुरा एक लंबी दूरी के ट्रेन चलाने की भी मांग शामिल है. यह अभियान स्टेशन पर दिनभर चलाया गया. इन मांगों को लेकर जिले के और भी कई संगठन पहले से आंदोलन चला रहे हैं.