शेखपुरा : चंद रुपये की खातिर सगे ने मासूम का अपहरण किया था. नगर क्षेत्र के रुपनी पोखर मोहल्ले से चार वर्षीय आर्यन उर्फ करकू का अपहरण किया गया था. पुलिस ने अपहरण करनेवाले को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मासूम को भी बरामद कर उसकी मां के हवाले कर दिया. अपहरण करनेवाला बच्चे की मां का फूफा था. बच्चे की मां रुबी देवी ने हाल ही में जमीन बेची थी. अपहरणकर्ता सुनील राम ने पुलिस के सामने अपहरण में शामिल होने की बात स्वीकार की.
एसपी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि अपहरणकर्ता ने बच्चे को 30 अप्रैल को ही अगवा कर लिया था. पुलिस के डर से वह बच्चे को स्थान बदल-बदल कर रख रहा था. शेखपुरा से अपहरण कर बच्चे को पहले झाझा ले गया. झाझा के बाद उसे लखीसराय के कवैया थाना अंतर्गत एक घर में रखे हुए था. एक मई को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद एसपी ने इस मामले में तुरंत एसडीपीओ अमित शरण के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. टाउन थानाध्यक्ष नवीन कुमार, कुसुंभा ओपी प्रभारी मिथिलेश कुमार और अनुसूचित जाति के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार को टीम में रखा गया था.