24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत बच्चे को किया बरामद

शेखपुरा़ : शहर शेखपुरा के खांडपर रूपनी पोखर से सोमवार को अपहरण की घटना का शिकार हुए 4 वर्षीय करकु को शेखपुरा पुलिस ने लखीसराय के रेहुआ मोहल्ले से बरामद कर लिया. इसकी पुष्टि एसपी दयाशंकर के द्वारा की गयी है. हालांकि इस बरामदगी में किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी अथवा घटना के पीछे के कारणों […]

शेखपुरा़ : शहर शेखपुरा के खांडपर रूपनी पोखर से सोमवार को अपहरण की घटना का शिकार हुए 4 वर्षीय करकु को शेखपुरा पुलिस ने लखीसराय के रेहुआ मोहल्ले से बरामद कर लिया. इसकी पुष्टि एसपी दयाशंकर के द्वारा की गयी है. हालांकि इस बरामदगी में किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी अथवा घटना के पीछे के कारणों का खुलासा अभी नहीं किया जा सका है.

लेकिन अपहृत की बरामदगी के बाद जहां पुलिस ने राहत की सांस ली है. वही परिजनों में बच्चे की सकुशल बरामदगी की उम्मीद जगने लगी है. एसपी ने बताया कि बच्चे की बरामदगी के लिए गठित स्पेशल टीम को बुधवार की देर रात्रि यह सफलता मिली. शहर के खांडपर के रूपनी पोखर मोहल्ले से चार वर्षीय बालक का अपहरण कर ढ़ाई लाख रुपये की फिरौती के लिए पत्र भेजने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित परिजनों ने टाउन थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दरअसल इस घटना को 30 अप्रैल की सुबह 9:30 बजे अज्ञात अपराधियों ने प्रकाश राम के नाती करकु आर्यन को अपहरण का शिकार बनाया. इस घटना के बाद अपहृत की मां रूबी का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना को लेकर पीड़ित परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 9:30 बजे जब वह अपने घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था.

उसी वक्त अज्ञात अपराधी ने उस बच्चे को अपने साथ जाने को कहा. अपहृत बालक अपने घर जाकर चप्पल पहना और उक्त अज्ञात अपराधी के साथ हो गया. कुछ ही दूर पर जाने के बाद अपराधी करकु को बाइक पर बिठाकर अपने साथ ले कर चला गया. इसी क्रम में जब देर तक बालक घर को घर वापस नहीं लौटा. तब उसके परिजनों ने छानबीन शुरु कर दी. अब कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने शहर में बच्चे की तलाश के लिए मईकिंग भी करवाया. लेकिन इसके बावजूद कोई सुराग नहीं मिल सका. आखिरकार परिजनों ने थाने को इसकी सूचना दी. लेकिन अगले ही दिन दोपहर करीब 1:00 बजे जब लोग जानकारी लेने उसका घर पहुंचे तब वहां ताखे पर कागज का टुकड़ा पाया. उक्त कागज के टुकड़ों में अपराधियों ने फिरौती के रूप में 2.5 लाख की मांग की.

यह राशि झरिया धनबाद पहुंचाने के संकेत दिए. इसके साथ ही पत्र के माध्यम से अपराधियों ने यह भी लिखा कि वह मोहल्ले के विनोद राम के पुत्र को अगवा करने आया था. लेकिन गलती से वह करकु को ही लेकर चला गया. इस घटना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एसपी दयाशंकर ने बताया कि मामले की तफ्तीश में पुलिस अधिकारियों के विशेष टीम को लगाया गया है. इधर, घटना के 50 घंटे बीत जाने के बाद भी मासूम का सुराग नहीं मिलने से परिवार के अंदर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें