शेखपुरा़ : शहर शेखपुरा के खांडपर रूपनी पोखर से सोमवार को अपहरण की घटना का शिकार हुए 4 वर्षीय करकु को शेखपुरा पुलिस ने लखीसराय के रेहुआ मोहल्ले से बरामद कर लिया. इसकी पुष्टि एसपी दयाशंकर के द्वारा की गयी है. हालांकि इस बरामदगी में किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी अथवा घटना के पीछे के कारणों का खुलासा अभी नहीं किया जा सका है.
लेकिन अपहृत की बरामदगी के बाद जहां पुलिस ने राहत की सांस ली है. वही परिजनों में बच्चे की सकुशल बरामदगी की उम्मीद जगने लगी है. एसपी ने बताया कि बच्चे की बरामदगी के लिए गठित स्पेशल टीम को बुधवार की देर रात्रि यह सफलता मिली. शहर के खांडपर के रूपनी पोखर मोहल्ले से चार वर्षीय बालक का अपहरण कर ढ़ाई लाख रुपये की फिरौती के लिए पत्र भेजने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित परिजनों ने टाउन थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दरअसल इस घटना को 30 अप्रैल की सुबह 9:30 बजे अज्ञात अपराधियों ने प्रकाश राम के नाती करकु आर्यन को अपहरण का शिकार बनाया. इस घटना के बाद अपहृत की मां रूबी का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना को लेकर पीड़ित परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 9:30 बजे जब वह अपने घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था.
उसी वक्त अज्ञात अपराधी ने उस बच्चे को अपने साथ जाने को कहा. अपहृत बालक अपने घर जाकर चप्पल पहना और उक्त अज्ञात अपराधी के साथ हो गया. कुछ ही दूर पर जाने के बाद अपराधी करकु को बाइक पर बिठाकर अपने साथ ले कर चला गया. इसी क्रम में जब देर तक बालक घर को घर वापस नहीं लौटा. तब उसके परिजनों ने छानबीन शुरु कर दी. अब कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने शहर में बच्चे की तलाश के लिए मईकिंग भी करवाया. लेकिन इसके बावजूद कोई सुराग नहीं मिल सका. आखिरकार परिजनों ने थाने को इसकी सूचना दी. लेकिन अगले ही दिन दोपहर करीब 1:00 बजे जब लोग जानकारी लेने उसका घर पहुंचे तब वहां ताखे पर कागज का टुकड़ा पाया. उक्त कागज के टुकड़ों में अपराधियों ने फिरौती के रूप में 2.5 लाख की मांग की.