शेखपुरा : डीएम दिनेश कुमार ने कहा कि थानाध्यक्ष चुस्त-दुरुस्त रहें तो जाम की समस्या दूर हो जायेगी. बाजार में होनेवाली जाम की समस्या को लेकर बुलायी गयी बैठक में डीएम ने जाम से छुटकारा के लिए थानाध्यक्ष को पूरी जिम्मेदारी दी है. उन्होंने इस समस्या के निदान के लिए 15 दिनों पर समीक्षा करने का निर्देश दिया है. डीएम ने शुक्रवार को जाम को दूर करने के लिए सभी थानाध्यक्षों के साथ मंत्रणा की.
Advertisement
थानाध्यक्षों को दी गयी शहर के जाम से निबटने की जिम्मेदारी
शेखपुरा : डीएम दिनेश कुमार ने कहा कि थानाध्यक्ष चुस्त-दुरुस्त रहें तो जाम की समस्या दूर हो जायेगी. बाजार में होनेवाली जाम की समस्या को लेकर बुलायी गयी बैठक में डीएम ने जाम से छुटकारा के लिए थानाध्यक्ष को पूरी जिम्मेदारी दी है. उन्होंने इस समस्या के निदान के लिए 15 दिनों पर समीक्षा करने […]
बैठक में एसपी दयाशंकर, जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम, उत्पाद अधीक्षक अमृता कुमारी, जिला खनन पदाधिकारी, डीएसपी मनोज कुमार समेत जिले के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.
जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन जाम की समस्या को लेकर संवेदनशील है. जिला प्रशासन ने नो इंट्री के पहले के आदेश को सख्ती से लागू करने को कहा. जिला प्रशासन ने नगर क्षेत्र में बड़े वाहनों के प्रवेश पर सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक के रोक को कड़ाई से पालन करने की बात कही. शहरी क्षेत्र में नो इंट्री पर रोक के साथ जाम से निपटने में भी उत्पाद विभाग के सुरक्षा बल को लगाने को कहा. उसी प्रकार सैप के आठ जवानों को बरबीघा नगर क्षेत्र में तैनाती करने का आदेश दिया.
विशेष अभियान चलाने का निर्देश : डीएम ने जिला परिवहन विभाग को बाजार क्षेत्र में स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्देश दिया. नगर क्षेत्र में ऑटो की ओवर लोडिंग और नाबालिग ड्राइवरों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया. नाबालिग चालकों के ऑटो को सीज कर रजिस्ट्रेशन रद्द करने को कहा है. इसी प्रकार उत्पाद विभाग को नगर क्षेत्र के चांदनी चौक, दल्लु मोड़, कटरा चौक आदि पर चौकसी बरतते हुए वाहनों कीजांच का निर्देश दिया है. बरबीघा थाना चौक पर किसी भी हालत में कोई भी वाहन खड़ा नहीं करने का निर्देश दिया. इसी प्रकार बस अड्डों को पूरी तरह समतल कर वहां से वाहनों के परिचालन को सुनिश्चित करने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement