शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र की सुदासपुर मौजा पहाड़ी भूखंड में पत्थर उत्खनन करने वाली छपरा के स्टोन कंपनी से 50 लाख की रंगदारी मांगने की प्राथमिकी लोजपा के युवा जिलाध्यक्ष एवं चार अज्ञात पर दर्ज करायी है़ थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी को कंपनी के कैशियर छपरा निवासी सजल सिंह के द्वारा दर्ज करायी है़ दो दिन पहले हुई घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि करीब 1:30 बजे रात्रि बोलेरो सवार हथियार बंद उक्त अभियुक्तों ने प्लांट पर धावा बोल दिया.
इस दौरान मौजूद को पहले गाली-गलौज की, इसके बाद विरोध करने पर मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया. हथियार से लैस बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के बाद भागते हुए 50 लाख की रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी़ कंपनी का केशियर छपरा जिला के बनियापुर थाना अंतर्गत रामगोलहा गांव निवासी है. पीड़ित ने इस घटना में शामिल अपराधी की पहचान शहर के खांडपर निवासी पवन कुमार के रूप में किया है. टाउन थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है़ इधर घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो पर सवार होकर पहुंचे आरोपियों ने गाली गलौज देते हुए प्लांट को बंद करने की धमकी दी.