18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो प्रखंडों के सात गांवों में टीकाकरण अभियान

सिविल सर्जन ने बैठक कर तैयारियों का लिया जायजा गांवों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश शेखपुरा : ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिले के सात गांवों में टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा. इसकी सफलता के लिए सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी, जिला […]

सिविल सर्जन ने बैठक कर तैयारियों का लिया जायजा

गांवों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश
शेखपुरा : ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिले के सात गांवों में टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा. इसकी सफलता के लिए सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका आदि मौजूद थे. जिले के दो प्रखंडों के सात गांवों में ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित किया गया है. सदर प्रखंड के फरीदपुर, सुरदासपुर और मंदना, बरबीघा प्रखंड के गोडडी, कन्हौली, मिर्जापुर और उखदी शामिल हैं.
इसमें गर्भवती और शून्य से दो वर्षों तक के बच्चों को टीका लगाने के लिए सर्वे किया जा चुका है. इन क्षेत्रों में शत प्रतिशत टीका लगाया जाना है. इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि माता-पिता को टीका केंद्र पर पहुंच कर इसका लाभ लेना चाहिए. इस अभियान की निगरानी के लिए भी अधिकारियों का दल बनाया गया है. जिले के अलावा प्रखंडस्तर पर भी अधिकारी व चिकित्सक को तैनात किया गया है.
आयुष्मान भारत की शुरुआत की तैयारी शुरू
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन आयुष्मान भारत की शुरुआत की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसमें लोगों का पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा किया जाना है. इस राशि से खाद्य सुरक्षा योजना के सभी लाभुकों का बीमा किया जायेगा. बीमाधारकों को कार्ड जारी किया जायेगा. सिविल सर्जन ने बताया कि 23 अप्रैल से इसकी शुरुआत होगी. 30 अप्रैल को इस सूची का प्रमाणीकरण किया जायेगा. इसके बाद प्राप्त निर्देशों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें