24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि नहीं मिलने पर शौचालयों को किया क्षतिग्रस्त

निर्माण के 14 महीने बाद भी नहीं मिली राशि जून, 2017 में ही ओडीएफ घोषित हुई है केशोपुर पंचायत एकंगरसराय (नालंदा) : सात निश्चय योजना के तहत हर घर में शौचालय निर्माण को सफल बनाने के लिए सरकार जागरूकता अभियान चला रही है. लेकिन, शौचालय निर्माण के 14 महीने बाद भी अब तक राशि का […]

निर्माण के 14 महीने बाद भी नहीं मिली राशि

जून, 2017 में ही ओडीएफ घोषित हुई है केशोपुर पंचायत
एकंगरसराय (नालंदा) : सात निश्चय योजना के तहत हर घर में शौचालय निर्माण को सफल बनाने के लिए सरकार जागरूकता अभियान चला रही है. लेकिन, शौचालय निर्माण के 14 महीने बाद भी अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे लाभुकों व ठेकेदारों में आक्रोश है. एकंगरसराय प्रखंड की केशोपुर पंचायत में करीब 14 महीने पहले बनाये गये सैकड़ों शौचालयों की राशि के भुगतान के लिए कार्यालयों व अधिकारियों का चक्कर लगाना पड़ रहा है.
इसके बाद ठेकेदार उदय कुमार बुधवार को करीब एक दर्जन शौचालयों को तोड़ कर सामान ले गया. केशोपुर पंचायत के कोरथु गांव निवासी शौचालय अभिकर्ता उदय कुमार ने बताया कि एकंगरसराय के पूर्व बीडीओ पंकज कुमार एवं केशोपुर पंचायत के पूर्व मुखिया श्री देवी के मौखिक आदेश पर 14 महीने पूर्व करीब पांच दर्जन से अधिक केला बिगहा एवं कोरथु गांव में ईंट-भट्ठे व सीमेंट दुकान से उधार लेकर शौचालय का निर्माण कराया था. उन्होंने बताया कि पंचायत में 496 लोगों को अब तक शौचालय निर्माण की राशि की भुगतान नहीं हुई है. राशि का भुगतान नहीं होने पर थक-हार कर बुधवार को केला बिगहा गांव में बनाये गये भत्तु प्रसाद, लोकेंद्र चैधरी, उदय कुमार, विजेंद्र पंडित समेत कई लोगों के घर के समीप बने शौचालय को तोड़ कर ईंट व अन्य सामान ले गये.
उदय कुमार ने बताया कि शौचालय तोड़े जाने की सूचना बीडीओ मनोज कुमार पंडित को 16 अप्रैल, 2018 को दे दी गयी थी. जानकारी के अनुसार, केशोपुर पंचायत जून, 2017 में ही ओडीएफ घोषित कर दिया गया था, लेकिन कुछ लाभुकों को छोड़ कर सैकड़ों लाभुकों को आज तक राशि का भुगतान नहीं हो पाया है. गौरतलब है कि प्रखंड की कई पंचायतों को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है. प्रखंड में हजारों शौचालय ऐसे बनाये गये हैं, जो अब तक चालू भी नहीं हो सका है. इस मामले में अधिकारियों व कर्मियों की पोल खुल जायेगी. प्रखंड में दर्जनों ऐसे लोग है, जिन्होंने अधिकारी व कर्मियों से मिलीभगत कर कई वर्ष पुराने शौचालय पर राशि की निकासी कर ली है, जो आम चर्चा का विषय बना हुआ है. बीडीओ मनोज कुमार पंडित ने बताया कि गलत भुगतान कराने का दबाव बनाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें