तीन दिनों से बंद है पानी की आपूर्ति, ग्रामीण नाराज
Advertisement
पुल निर्माण के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, आपूर्ति ठप
तीन दिनों से बंद है पानी की आपूर्ति, ग्रामीण नाराज अरियरी(शेखपुरा) : जिले के चर्चित डीहा गांव में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था एक बार फिर विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ गयी है. सात निश्चय योजना के तहत पिछले 29 दिसंबर को जलापूर्ति योजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया था. इससे ग्रामीणों को काफी राहत मिली […]
अरियरी(शेखपुरा) : जिले के चर्चित डीहा गांव में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था एक बार फिर विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ गयी है. सात निश्चय योजना के तहत पिछले 29 दिसंबर को जलापूर्ति योजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया था. इससे ग्रामीणों को काफी राहत मिली थी. लोगों को आसानी से पीने का पानी मिल रहा था. हाल के दिनों में गांव के संपर्क पथ पर पुल का निर्माण शुरू किया गया है. इस दौरान हुई खुदाई के दौरान पाइप लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इससे तीन दिनों से पानी की आपूर्ति बाधित है. इसके कारण गांववालों के सामने पीने के पानी का संकट उत्पन्न हो गया है. ग्रामीण शंकर पासवान व बंटी कुमार ने बताया कि गांव में शंकर पासवान की निजी बोरिंग से पानी की आपूर्ति की जा रही थी. सात निश्चय योजना से गांव के हर घर को पानी मिल रहा था. लेकिन, पुल निर्माण के दौरान खुदाई से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है, जिससे तीन दिनों से ग्रामीण पानी के लिए भटक रहे हैं. लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी.
ठेकेदार पर दर्ज करायी गयी है प्राथमिकी : डीहा गांव में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के मामले में सड़क निर्माण एजेंसी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विभाग के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि सरकारी प्रावधान के मुताबिक किसी भी निर्माण के दौरान अगर सरकारी संपत्ति का नुकसान होता है तो ठेकेदार और उससे जुड़े विभाग को इसकी भरपाई करते हुए योजना को व्यवस्थित करना है. लेकिन, ऐसा नहीं किया गया. इसके बाद ठेकेदारी पर अरियरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके बाद भी पाइप लाइन की मरम्मत नहीं की गयी.
पीएचईडी की लापरवाही आयी सामने
डीहा गांव से जोधन बिगहा तक सड़क निर्माण का काम चल रहा है. इसी कड़ी में गांव के अंदर हर घर नल का जल योजना के लिए पाइन बिछायी जा रही थी. उस समय पुल निर्माण के स्थान के पास भी पाइप बिछा दी गयी. उस समय पीएचईडी ने यह कहा था कि बाद में इसे हटा लिया जायेगा. सड़क निर्माण एजेंसी के ठेकेदार राजेश कुमार ने बताया कि एक माह से पुल निर्माण स्थान से पाइप लाइन हटाने के लिए पीएचईडी को लिख रहे हैं, लेकिन कुछ नहीं हुआ. ग्रामीण वासो पासवान, सूरज कुमार व गेनौरी पासवान ने बताया कि पुल निर्माण के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने की आशंका को देखते हुए मोबाइल पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को जानकारी दी थी. पीएचइडी के अधिकारियों ने मिस्त्री भेजने का आश्वासन दिया. लेकिन बाद में हाथ खड़ा कर लिया. आखिरकार पुल का निर्माण शुरू हो गया. इस दौरान पाइप
डीहा गांव में पाइन लाइन क्षतिग्रसत होने की जानकारी डीएम को है. इस मामले में पीएचईडी और आरडब्ल्यू के अधिकारीयों गलती दिख रही है. इस मामले में कार्रवाई के पहले डीएम ने अविलंब पानी की आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया है.
निरंजन कुमार झा, डीडीसी, शेखपुरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement