शेखपुरा:बिहार में बरबीघा-शेखपुरा एनएच 333ए पर रविवार की सुबह 6:00 बजे मंदिर से बाहर निकलते ही अनियंत्रितहाइवाने युवक को रौंद दिया. इस घटना में युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि एक अन्य युवक बुरी तरह घायल हो गया. इस घटना में जख्मी युवक को बिहारशरीफ रेफर किया गया है. घटना को लेकर गुस्साये लोगोंने सड़क जाम कर विरोध प्रकट किया. इस दौरानआक्रोशित भीड़ ने आगजनी के साथ ही कई गाड़ियों के शीशे फोड़ दियेऔर कई ट्रकों के हवा निकाल दिया.
बताया जाता है कि मृतक अपने घर से ससुराल जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित मंदिर में पूजा करने गये. मंदिर में पूजा कर जैसे ही सड़क पर निकले शेखपुरा की ओर से जा रही हाईवा ने उन्हें रौंद दिया. इस घटना में विनोद सिंह की मौके पर मौत हो गयी. जबकि गांव के ही दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल होने की स्थिति में इलाज के लिए बिहारशरीफ रेफर किया गया है. रविवार के इस घटना के दौरान स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहींयुवक की मौतके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित भीड़से सड़क जाम तोड़वाने के लिए अधिकारियों की टीम 6 घंटे बाद मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से बातचीत में जुट गयी.
रविवार की सुबह 6 बजे की इस घटना में अनुमंडल अधिकारी राकेश कुमार एवं एसडीपीओ अमित शरण के नेतृत्व में सुरक्षा बल सड़क मार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए ग्रामीणों को समझा रही है. जाम के कारण शेखपुरा बरबीघा एनएच 333ए पर समाचार लिखे जाने तक जाम की स्थिति बने रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.