कार्रवाई. बालू माफियाओं के खिलाफ अभियान से मचा हड़कंप, बालू से लदे दो ट्रैक्टर जब्त
Advertisement
बालू के कारोबारियों पर प्राथमिकी, एक धराया
कार्रवाई. बालू माफियाओं के खिलाफ अभियान से मचा हड़कंप, बालू से लदे दो ट्रैक्टर जब्त शेखोपुरसराय : अवैध बालू का उत्खनन स्थल पर कार्रवाई करने गयी शेखोपुरसराय पुलिस को नालंदा के बालू माफियाओं ने घेरने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस गाड़ी को रोककर अपने मनसूबे को अंजाम देना चाहा, लेकिन वहां मौजूद […]
शेखोपुरसराय : अवैध बालू का उत्खनन स्थल पर कार्रवाई करने गयी शेखोपुरसराय पुलिस को नालंदा के बालू माफियाओं ने घेरने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस गाड़ी को रोककर अपने मनसूबे को अंजाम देना चाहा, लेकिन वहां मौजूद पुलिस की सजगता से माफियाओं की एक नहीं चली.
शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष पवन कुमार ने नालंदा के बालू माफियाओं को गाड़ी समेत बालू से लदे दो ट्रैक्टरों के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि नालंदा के माफियाओं के द्वारा अवैध बालू का उठाव होने की सूचना मिल रही थी. इसपर थानाध्यक्ष ने पैनी नजर रखते हुए गुरुवार की संध्या में अपने दल-बल के साथ अवैध बालू उठाव के स्थान पर पहुंचकर बालू लदा ट्रैक्टर, एक पंजाब सूमो गाड़ी समेत एक बालू माफिया को गिरफ्तार कर लिया.
जबकि मौके का फायदा उठाते हुए बालू लदा दो ट्रैक्टर भागने में सफल रहा. बताया जाता है कि अपनी जान की परवाह किए बगैर छापेमारी में शामिल पुलिस बल उस समय सकते में आ गये, जब थाना क्षेत्र के अस्थाना चकधी रोड में बालू माफियाओं ने पुलिस गाड़ी को पंजाब नंबर की सुमो गाड़ी से ओवरटेक कर बालू लदे ट्रैक्टर को बचाने में एड़ी चोटी एक कर दी. इस दौरान पुलिस गाड़ी जहां दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गया.
वहीं समय गवाए बिना ही बालू माफियाओं को खदेरना शुरू कर दिया. इस दौरान थाना प्रभारी ने आखिरकार बालू माफियाओं का एक भी चाल को सफल होने नहीं दिया. पुलिस गाड़ी के ड्राइवर को निर्देशित कर नाटकीय ढंग से कार्रवाई में पुलिस ने हरकत शुरू किया. तब माफियाओं ने सुमो गाड़ी को सड़क के बीचो-बीच खड़ी कर सड़क मार्ग को अवरुद्ध करना चाहा. इस पर तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी ने गाड़ी से उतर कर सूमो गाड़ी में सवार बालू माफियाओं को पकड़ने के लिए खुद ही दौड़ लगा दी.
जिसमें नालंदा जिले के पिपरापुर गांव निवासी शंभू यादव को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. साथ ही साथ दो बालू लदा ट्रैक्टर और सुमो गाड़ी जिसपर आर्मी का स्टीकर लगा हुआ है, उसे जब्त किया. इधर, मौके का फायदा उठाते हुए दो ट्रैक्टर चालक वाहन समेत और सुमो गाड़ी में सवार बालू माफिया भागने में सफल हो गया. जिसे पुलिस ने पीछा भी किया, पर भागने में वह सफल रहा. इधर, थाना प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि अगर बालू माफिया अवैध बालू का उठाव की मंशा रखता है, तो उसकी खैर नहीं, उसकी मनसूबे को पस्त किया ही जाएगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड के ओनामा पंचायत अंतर्गत स्थान्ना गांव के सीमा में जिरायन नदी के साथ गैरमजरुआ भूमि से अवैध बालू का खनन पिछले दिनों जोरो पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement