शेखपुरा : चेवाड़ा बाजार के चौधरी टोले में शराब बेचे जाने की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस का स्थानीय लोगों के साथ जमकर नोकझोंक हुआ. इस घटना के दौरान मौके पर अधिकांश महिलाएं थी. बीते रात्री हुई घटना में महिलाओं का उग्र रुप देख पुलिस को मौके से भाग जान पड़ा. हालांकि चेवाड़ा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने इस मामले में किसी झड़प की पुष्टि नहीं की है. स्थानीय ग्रामीणों की माने तो चौधरी टोले में शराब बिकने की सूचना पर पुलिस छापेमारी करने आई थी.
इस दौरान महिलाएं सामने आकर शराब नहीं बेचने की सफाई दे रही थी. बाजवूद पुलिस टीम और पब्लिक के नोकझोंक में एक पुलिस कर्मी को चोटिल हो गये. मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की पिछले एक सप्ताह से पुलिस मोहल्ले में आकर बेवजह तंग तबाह कर रही थी. गुरुवार को भी शाम के सात बजे के करीब चार पुलिस कर्मी आये और मोहल्ले के युवक के साथ भद्दी भद्दी गाली-गलौज करने लगे. इससे नाराज आक्रोशित महिलाओं ने मोहल्ले में पुलिस के रवैये से तंग आकर पुलिस से भीड़ गये. मौके पर महिलाओं का उग्र रुप देख पुलिस भाग निकली.