18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम कार्ड बदल रुपये उड़ाने वाले गिरोह का सदस्य धराया

पुलिस ने अबतक दो गिरोहों का उद्भेदन कर ली राहत की सांस शेखपुरा : शहर के वीआईपी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा के एटीएम के समीप रुपये उड़ाने गिरोह के एक सदस्य को शेखपुरा पुलिस ने दबोच लिया. पकड़ा गया उचक्का नवादा का कन्हैया है. वह राज्य के कई जिलों में दर्जनों घटनाओं को […]

पुलिस ने अबतक दो गिरोहों का उद्भेदन कर ली राहत की सांस

शेखपुरा : शहर के वीआईपी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा के एटीएम के समीप रुपये उड़ाने गिरोह के एक सदस्य को शेखपुरा पुलिस ने दबोच लिया. पकड़ा गया उचक्का नवादा का कन्हैया है. वह राज्य के कई जिलों में दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस को मिली सफलता के बाद कन्हैया गिरोह के विभिन्न कांडों की भी तफ्तीश शुरू कर दी गयी है.
इस घटना क्रम को लेकर टाउन थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गुरुवार को आरोपित व नवादा के पकरीवरामा गांव निवासी कन्हैया कुमार नयी कार से अपने दो अन्य साथियों के साथ शेखपुरा में घटना को अंजाम देने आया था. मौके पर पुलिस ने कन्हैया को तो गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गये. फरार आरोपितों में गया जिले के फतेहपुर थाना अंतर्गत बदायूंआ गांव निवासी रजनीकांत प्रसाद व शेखपुरा के नारायणपुर गांव निवासी शंकर सिंह है. इस घटना में आरोपित कन्हैया को शेखपुरा पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपित के पास 27 एटीएम कार्ड के अलावा पैन व आधार कार्ड भी बरामद किया है.
राज्य के कई जिलों में दे चुका है घटना को अंजाम: एटीएम की कतार में अपनी बारी का इंतजार करने वाले लोगों को बरगलाकर कार्ड बदलना और उनके खाते से राशि की निकासी करने के कारनामे को लंबे समय से अंजाम दे रहा कन्हैया गिरोह शेखपुरा के अलावा आधे दर्जन से अधिक अन्य जिलों में भी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस के दावे के मुताबिक कन्हैया गिरोह जमुई, नालंदा, नवादा, पटना, गया, जहानाबाद, अरवल के अलावा अन्य जिलों में भी सक्रिय था.
गुरुवार को शेखपुरा पुलिस के हत्थे चढ़ा कन्हैया इन दिनों उक्त जिलों में पुलिस के लिए सिरदर्द बना था. टाउन थानाध्यक्ष ने बताया कि जिले में बैंक व एटीएम की सुरक्षा को लेकर अलग-अलग तरीके से पुलिस टीम अपराधियों पर अपनी नजर रखती है. उन्होंने बताया कि बैंक परिसर के इर्द-गिर्द सिविल ड्रेस में तैनात सुरक्षाकर्मी वहां आने-जाने वाले लोगों पर अपनी निगाहें रखते हैं. जबकि गश्ती दल नियमित रूप से बैंकों के इर्द-गिर्द संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेते हैं. इसी दौरान गिरोह का मास्टरमाइंड कन्हैया भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
27 एटीएम बरामदगी के बाद पुलिस ने की जांच शुरू : एटीएम से पैसे उड़ाने वाला कन्हैया गिरोह की कमर तोड़ने के लिए शेखपुरा पुलिस ने अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया है. पुलिस ने कन्हैया के पास से 27 एटीएम, एक पैन कार्ड, दो आधार कार्ड व एक कार का रजिस्ट्रेशन कार्ड जब्त किया है. बरामद एटीएम के जरिये पुलिस जहां फर्जी निकासी की घटनाओं को खंगालेगी. वहीं इस घटना से जुड़े अपराधियों की पहचान कर उस पर कानूनी शिकंजा भी कसने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस घटना में गिरफ्तार कन्हैया ने कई अहम पहलुओं का खुलासा भी किया है. शेखपुरा पुलिस द्वारा करीब चार माह पूर्व भी गया जिले के फतेहपुर निवासी एक गिरोह के दो आरोपितों को रंगे हाथ दबोच लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें