हादसा. शेखपुरा- शेखोपुरसराय सड़क पर मटोखर के पास हुई घटना
Advertisement
स्कूल वैन ने बाइक सवार को रौंदा, तीन जख्मी, रेफर
हादसा. शेखपुरा- शेखोपुरसराय सड़क पर मटोखर के पास हुई घटना शेखपुरा : शुक्रवार की सुबह एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन राहगीरों को स्कूली बच्चों को लेकर आ रहा है बोलेरो ने बुरी तरह रौंद दिया. इस घटना में तीनों बाइक सवार जख्मी हो गये. घायलों में रमरायपुर गांव के मनोहर शर्मा […]
शेखपुरा : शुक्रवार की सुबह एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन राहगीरों को स्कूली बच्चों को लेकर आ रहा है बोलेरो ने बुरी तरह रौंद दिया. इस घटना में तीनों बाइक सवार जख्मी हो गये. घायलों में रमरायपुर गांव के मनोहर शर्मा का पुत्र नवीन कुमार व लखीसराय शहर निवासी विशेश्वर शर्मा एवं संदीप कुमार जख्मी हो गये. घटना में गंभीर रुप से जख्मी नवीन और उसके मामा विश्वेश्वर शर्मा को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इस घटना में जख्मी नवीन कुमार का विवाह 28 नवंबर को संपन्न हुआ था.
पीड़ित बक्सर जिले में रेलवे का चतुर्थवर्गीय कर्मी है. पीड़ित संदीप शर्मा ने बताया कि वह घटना के सुबह ऐतिहासिक मटोखर दरगाह के मजार पर मत्था टेकने जा रहे थे. तभी पुल के समीप सामने से स्कूली बच्चों को लेकर आ रहे डीपीएस स्कूल के बोलेरो ने जोरदार ठोकर मार दी. इतना ही नहीं बोलेरो चालक ने दुर्घटना में जख्मी विशेश्वर शर्मा को रौंद दिया. जिसमें उनका गंभीर रुप से जख्मी हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण व शेखपुरा पुलिस के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. टाउन थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो व बाइक को जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि इस घटना में बोलेरो चालक बच्चों को छोड़कर फरार हो गया. बाद में बच्चों को स्कूल पहुंचाया गया.
इस घटना में चालक व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद पीड़ित परिजनों के चीत्कार से पूरा अस्पताल गूंज उठा और गांव में शादी का माहौल पूरी तरह गम में तब्दील हो गया. इस घटना में परिजनों ने स्कूल संचालक पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि नियमों की अनदेखी कर बच्चों को लाने के लिए वाहन का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसी परिस्थिति में परिजनों ने कार्रवाई की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement