शेखपुरा : शहर के रिहायशी इलाका कहे जाने वाले सतबिगही मोहल्ले में सोमवार की मध्यरात्रि बदमाशों ने नशे की हालत में जमकर तांडव मचाया. बदमाशों ने इस दौरान दो चक्र गोली चलायी. इसके साथ ही कई घंटों तक हाथों में पिस्टल लेकर तांडव मचाता रहा. इतना ही नहीं बदमाशों ने मीडिया कर्मी धर्मेंद्र कुमार को घर से बुलाकर पहले फोन पर धमकी दी. इसके बाद उपद्रव के दौरान मना करने पर अपशब्द का भी प्रयोग किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि शेखपुरा के चर्चित जमालपुर हत्याकांड के एक आरोपित अपने अापराधिक इतिहास रखने वाले अन्य सहयोगियों के साथ सतबिगही मोहल्ले में ही जुआ खेला था.
इस दौरान बड़ी राशि हार जाने के कारण विवाद उत्पन्न हो गया. इस दौरान नशे की हालत में बदमाशों ने स्थानीय लोगों के साथ गाली-गलौज भी की. साथ ही मोहल्ले के पूर्व में संचालित माइनिंग ऑफिस के समीप दो चक्र गोलियां चलायी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि यह सभी अपराधिक तत्व के लोग आये दिन नशे की हालत में मोहल्ले के अंदर उपद्रव को अंजाम दे रहे हैं. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि तीन दिन पूर्व बदमाशों ने उसी स्थान पर दो चक्र गोलियां चलायी थी.