शेखपुरा : टाउन थाना क्षेत्र में महादेव नगर मोहल्ले के महादलित टोले में दोपहर करीब 1:00 बजे अचानक हुए वज्रपात की घटना से मोहल्ले के ही दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर अवस्था में पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि वज्रपात की घटना में स्व. मनोज वर्मा के 16 वर्षीय पुत्री सीमा कुमारी तथा लटकन मांझी के 14 वर्षीय पुत्र किरो कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी, जबकि इसी घटना में इंदो मांझी के 14 वर्षीय पुत्र अमित कुमार को इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि शनिवार की दोपहर तीनो मजदूरी का काम कर रहे परिजनों का खाना पहुंचकर वापस लौट रहे थे.
तभी बारिश होने के कारण तीनों कटनी कोल गाँव के एक बंद पड़े स्टोन क्रशर के कमरे के छज्जा किनारे जाके छिप गए थे, जैसे ही बच्चे छिपे वही वज्रपात हो गया. इस बड़ी घटना से तीन परिवारों में मातम पसर गया. घटना के दौरान इर्द- गिर्द के लोगों में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग भागकर घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन लेकिन वज्रपात की घटना स्थल पर पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से घायल अमित मांझी एवं मृतकों को सदर अस्पताल लाया गया. घटना के बाद मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. घटना को लेकर प्रभारी एसडीएम ज्ञान प्रकाश ने बताया कि पीड़ित परिजनों को प्रावधान के अनुसार आपदा राहत के तहत राशि उपलब्ध कराने की दिशा में प्रक्रिया शुरु कर दी गई है.