प्राथमिकी के बाद भी जान मारने की धमकी
Advertisement
दुकानदारों ने थाने का किया घेराव
प्राथमिकी के बाद भी जान मारने की धमकी रंगदारी मांगे जाने के मामले में कार्रवाई नहीं बरबीघा : महज चार-पांच दिन पूर्व क्षेत्र के विक्रांत मोबाइल सेंटर के प्रोपराइटर उपेंद्र स्वर्णकार से एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल कर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित […]
रंगदारी मांगे जाने के मामले में कार्रवाई नहीं
बरबीघा : महज चार-पांच दिन पूर्व क्षेत्र के विक्रांत मोबाइल सेंटर के प्रोपराइटर उपेंद्र स्वर्णकार से एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल कर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित क्षेत्र के सभी मोबाइल दुकानदारों ने शुक्रवार को स्थानीय थाने का घेराव किया.
आक्रोशित दुकानदारों ने बताया उपेंद्र स्वर्णकार के बेटे राजेश कुमार उर्फ विक्रांत कुमार के द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के बाद भी उस अज्ञात नंबर से पीड़ित दुकानदार को लगातार रकम मोकामा रेलवे स्टेशन पहुंचाने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने डर और अनहोनी की आशंका से ग्रस्त होते हुए प्रशासन के विरुद्ध संतोष जाहिर करते हुए बताया की प्राथमिकी दर्ज कराने के बावजूद रकम पहुंचाने की बात बार-बार उस फोन नंबर से आ रही है.
साथ ही साथ जान मारने की धमकी भी दी जा रही है. इन असंतुष्ट दुकानदारों में अजीत कुमार,गोरे, रवि कुमार, अभिषेक कुमार, हनी कुमार, पिंटू यादव, जुल्फिकार अंसारी, तौसीफ अली, राजेश कुमार, प्रिंस कुमार, विवेक कुमार, दयानंद प्रसाद आदि ने स्थानीय तैलिक पंचायत भवन में एक बैठक कर थाने के घेराव का निर्णय लिया. घेराव के दौरान ही दुकानदारों का एक शिष्टमंडल जानमाल की रक्षा की गुहार लगाने के लिए थानेदार नवीन कुमार के पास पहुंचा. जहां मौजूद पत्रकारों के समक्ष नवीन कुमार ने अपराधियों तक पुलिस के पहुंच जाने की सूचना देते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया. इधर असंतुष्ट दुकानदारों ने एक सप्ताह के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद दुकान बंद कर आंदोलन करने की धमकी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement