नगर परिषद की सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों को दिलायी शपथ
Advertisement
सशक्त समिति की भूमिका अहम: कुमकुम
नगर परिषद की सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों को दिलायी शपथ शेखपुरा : नगर परिषद के विकास में सशक्त कमेटी अहम भूमिका निभायेगी. मुख्य पार्षद कुमकुम देवी ने उक्त बातें नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों का शपथ ग्रहण के दौरान कही. डीडीसी निरंजन कुमार झा ने सदस्यों को शपथ दिलायी. सशक्त समिति […]
शेखपुरा : नगर परिषद के विकास में सशक्त कमेटी अहम भूमिका निभायेगी. मुख्य पार्षद कुमकुम देवी ने उक्त बातें नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों का शपथ ग्रहण के दौरान कही. डीडीसी निरंजन कुमार झा ने सदस्यों को शपथ दिलायी. सशक्त समिति में मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद पदेन सदस्य होते हैं तथा इसके अलावा तीन अन्य सदस्यों को मनोनीत किया जाता है. यह समिति नगर परिषद के लिए कैबिनेट होती है. गौरतलब है कि गठित इस कमेटी में वार्ड नंबर 13 की वार्ड पार्षद सकीना रुख्सार, वार्ड नंबर 15 के सुनीता देवी व वार्ड नंबर 10 के संजय यादव को मनोनीत किया गया है.
इस दौरान मुख्य पार्षद कुमकुम भारती, उपाध्यक्ष राजन कुमार के अलावे मनोनीत तीनों वार्ड पार्षदों को शपथ ग्रहण कराया गया. मौके पर समिति के सदस्यों ने कर्तव्य निष्ठा व गोपनीयता की शपथ ली. इस दौरान मौके पर जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी व कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement