24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board 10th Result: शिवहर दो सगी बहनें टॉप-10 में, किसान की बेटियों ने पाया 7वां व 10वां स्थान

bihar board 10th result . बिहार के शिवहर जिले में एक किसान के घर पैदा हुई दो बेटियों ने परिवार का ही नहीं पूरे जिले का नाम रौशन किया है. सुनील कुमार गुप्ता की दोनों बेटी 10वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप 10 में आयी है.

bihar board 10th result शिवहर: जिले के पिपराही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सात आईएएस अधिकारी वाले गांव कमरौली में एक ही परिवार की दो सगी बहनों कमरौली उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा मुस्कान कुमारी एवं खुशी कुमारी ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बिहार में सातवें और दसवें स्थान प्राप्त कर गांव एवं जिला का नाम रोशन किया है. वहीं कमरौली गांव के वार्ड नंबर 3 निवासी किसान सुनील कुमार गुप्ता एवं गृहिणी प्रतिमा देवी की पुत्री मुस्कान कुमारी 482 अंक प्राप्त कर बिहार में सातवां और छोटी पुत्री खुशी कुमारी 479 अंक प्राप्त कर बिहार में दसवां स्थान प्राप्त किया है. जिसको लेकर दोनों बहन को चाचा सुरेन्द्र गुप्ता, ग्रामीणों व परिवार जनों द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है.

एक डॉक्टर तो दूसरी बनना चाहती है इंजीनियर

मुस्कान एवं खुशी ने इस सफलता का श्रेय दादा- दादी, माता- पिता व विद्यालय के गुरुजनों को दिया है. मुस्कान ने मेडिकल की तैयारी करने एवं खुशी ने इंजीनियरिंग की तैयारी करने की बात कही है. ग्रामीणों ने बताहै कि कमरौली गांव निवासी दीपक कुमार वर्मा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुख्य सचिव के पद पर हैं.40 वर्ष पूर्व अपूर्व कुमार वर्मा भी बिहार टॉपर थे, जो वे आईएएस बने और कमिश्नर बनकर सेवानिवृत हुए हैं. कमरौली गांव के सात आईएएस अधिकारी चंचल कुमार श्रीवास्तव, लक्ष्मेश्वर प्रसाद वर्मा, सियाराम प्रसाद वर्मा, दीपेश कुमार वर्मा भी आईएएस बनकर देश की सेवा किये हैं.

सिमुलतल्ला का विक्की बना स्टेट में छठा टॉपर

बनकटवा (पूचं). मैट्रिक परीक्षा परिणाम-2024 में स्टेट टॉप टेन में विक्की कुमार ने छठा रैंक लाकर क्षेत्र सहित जिले का नाम रौशन किया है. विक्की बनकटवा प्रखंड की इनरवा फुलवार पंचायत के मठिया भोपत निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य काशीनाथ यादव व गृहिणी रीमा देवी का पुत्र है. विक्की सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय जमुई का छात्र है. विक्की आइआइटियन बनकर देश की सेवा करना चाहता है. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता,गुरुजनों व मित्रों को दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें