14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रून्नीसैदपुर में अगलगी, पांच लाख की संपत्ति राख

रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के धनहारा कानू टोला में सोमवार की शाम अचानक लगी आग से सात परिवारों के 20 घर समेत पांच लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. वहीं आग में जल कर तीन बकरियों की मौत हो गयी. साथ ही वस्त्र, अनाज, नगदी, जेवरात, उपस्कर व एक बाइक भी जल कर […]

रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के धनहारा कानू टोला में सोमवार की शाम अचानक लगी आग से सात परिवारों के 20 घर समेत पांच लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. वहीं आग में जल कर तीन बकरियों की मौत हो गयी. साथ ही वस्त्र, अनाज, नगदी, जेवरात, उपस्कर व एक बाइक भी जल कर नष्ट हो गयी. अगलगी की इस घटना में ग्रामीण रामईश्वर साह, पुकारी देवी, हरिश्चंद्र साह, लाल बाबू साह, विशुनदेव साह, महेंद्र साह व अघनु साह प्रभावित हुए है. घटना के बाद उक्त लोग सपरिवार खुले आसमान के नीचे आ गये है.

मुखिया अवधेश साह ने अग्निपीड़ितों के लिए रात का भोजन उपलब्ध करा दिया है. वहीं अपने निजी कोष से प्रति पीड़ित परिवार को 20 किलो चुड़ा व पांच किलो चीनी उपलब्ध कराया है. समाजसेवी जलेश्वर प्रसाद यादव के अनुसार रामईश्वर साह के घर में नाश्ता बनाने के क्रम में चूल्हे से निकली चिनगारी ने बस्ती को आग की चपेट में ले लिया. इसके बाद अफरातफरी मच गयी. लेकिन ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से आग पर काबू पा लिया. हालांकि अग्निशामक वाहन की टीम भी मौके पर पहुंच गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें