शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राज कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएम ने चेतावनी देते हुए मनरेगा के पीओ को निर्देश दिया कि एफटीओ डाटा जेनरेट करने का कार्य शीघ्र करें.अन्यथा कार्रवाई होगी.
Advertisement
बिजली की समस्या का समाधान करे विभाग
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राज कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएम ने चेतावनी देते हुए मनरेगा के पीओ को निर्देश दिया कि एफटीओ डाटा जेनरेट करने का कार्य शीघ्र करें.अन्यथा कार्रवाई होगी. वही बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि […]
वही बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने की समस्या से जिले को निजात दिलाएं .जहां तक हो सके कार्य सकारात्मक तरीके से करें. ताकि लोगों को बिजली आपूर्ति बाधित होने की समस्या से जूझना नहीं पड़े.
कहा कि राजस्व वसूली कार्य में तेजी लायें. इसके लिए जेइ का लक्ष्य निर्धारित करें. डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के समीक्षा के क्रम में दो टूक शब्दों में कहा कि इसमें पूर्ण पारदर्शिता होनी चाहिए .उन्होंने डीआरडीए के निदेशक को एक समीक्षा बैठक कर इसकी समीक्षा करने का निर्देश दिया. छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि बैंक द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में राशि का हस्तानांतरण नहीं किया गया है. जिसके कारण भुगतान प्रभावित हो रहा है .
डीएम ने बैंक से समन्वय स्थापित कर इस समस्या के समाधान का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को देते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड समीक्षा के क्रम में डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, योजना पदाधिकारी एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक को आपस में समन्वय स्थापित कर कैंप लगाने का निर्देश दिया. ताकि विद्यार्थियों को समय पर लाभ दिया जा सके. बैठक में पशुपालन विभाग की समीक्षा के क्रम में गव्य विकास योजना को कार्य रूप देने का निर्देश दिया गया. वही पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया .डीएम ने समीक्षा के क्रम में कहा कि लोक शिकायत निवारण के सुनवाई के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को उपस्थित रहना अनिवार्य है.साफ शब्दों में कहा कि लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत पारित आदेश के अनुपालन में कोताही बरदाश्त नहीं की जाएगी. पेंशन योजना की समीक्षा के क्रम शेष बचे लाभुकों के खाते में राशि भेजने का निर्देश संबंधित प्राधिकारी को दिया. बैठक में पुरनहिया एवं पिपराही के सीओ को निर्देश दिया गया कि वे संपर्क पथ के लिए जमीन निबंधन की प्रक्रिया को पूरी करें. इस दौरान सैरात बंदोबस्ती की भी समीक्षा की गयी . नलकूप की समीक्षा के क्रम में बंद पड़े. एवं खराब पड़े नलकूपों को चालू करने का निर्देश लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया. वही अनुसूचित जाति छात्रावास के निर्माण में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.
समीक्षा बैठक में डीएम राजकुमार ने कार्यपालक अभियंता विद्युत
को दिया निर्देश
कहा, मनरेगा के एफटीओ डाटा जेनरेट करने में विलंब नहीं
करेंगे बरदाश्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement