धर्मयात्रा के स्वागत की तैयारी को ले बैठक
Advertisement
स्वागत के लिए समिति गठित
धर्मयात्रा के स्वागत की तैयारी को ले बैठक पुपरी : धर्म जागरण विभाग द्वारा 11 अप्रैल को हरिहरनाथ से मुक्तिधाम नेपाल तक निकलने वाली धर्म यात्रा की स्वागत की तैयारी को लेकर स्थानीय पंचेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में प्रबुद्ध नागरिकों व धर्म परायण लोगों की बैठक अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें यात्रा […]
पुपरी : धर्म जागरण विभाग द्वारा 11 अप्रैल को हरिहरनाथ से मुक्तिधाम नेपाल तक निकलने वाली धर्म यात्रा की स्वागत की तैयारी को लेकर स्थानीय पंचेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में प्रबुद्ध नागरिकों व धर्म परायण लोगों की बैठक अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें यात्रा में शामिल साधु संतों व श्रद्धालु भक्तों की स्वागत के लिए एक समिति का गठन किया गया. जिसके संयोजक मानस जलान व उप संयोजक शंकर प्रसाद शर्मा को मनोनीत किया गया.
बैठक में संतो की सेवा – सत्कार के लिए तोरण द्वार बनाने, नगर को ध्वज पताका व फूल मालाओं से सजाने, फलाहार व अल्पाहार की व्यवस्था करने, दीप जलाने, अधिक से अधिक लोगों में प्रचार कराने, बाइक जुलूस निकालने समेत अन्य निर्णय लिया गया. बैठक में रामस्नेही पाण्डेय, राजकुमार मंडल, उमाशंकर गुप्ता, नारायण पाठक, मदन मिश्र, अर्पणा शर्मा, रंजीत कुमार मुन्ना, हृषिकेश चौधरी, धर्मेंद्र पाठक, प्रमोद शर्मा, सुनील नायक, इंद्र कुमार, दिवस झा, पंकज बाजोरिया व संतोष शानू समेत अन्य मौजूद थे.
रामकलेवा के साथ नवाह यज्ञ का समापन: रून्नीसैदपुर : थाना क्षेत्र के रून्नी गांव स्थित महामाया स्थान में 29 मार्च से जारी नवाह यज्ञ की पुर्नाहुति शनिवार की रात रामकलेवा के साथ हुई. काली दुर्गे राधेश्याम, गौड़ीशंकर सीताराम की गूंज से भक्तिमय रहे इस गांव व आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की भीड़ 29 मार्च से ही लगी थी. नवाह कीर्तन के पश्चात गुरुवार को भगवान विवाह के मटकोर का कार्यक्रम संपन्न हुआ, शुक्रवार को विवाहोत्सव का आयोजन किया गया, जबकी शनिवार को रामकलेवा का आकर्षण श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. यज्ञ के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष रामनंदन महतो, सचिव देवनारायण भगत, अनिल सिन्हा, राजदेव भगत, सुरेश पंडित, मनोज कुमार गुप्ता, संजय साह, रवि कुमार, योगेन्द्र भगत, शंभु साह व मंदिर के पुजारी प्रहलाद महतो श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement